अगर आपको पंचायत जैसी एक और सीरीज देखनी है तो निर्मल पाठक की घर वापसी देखे
SonyLiv Nirmal Pathak Ki Ghar Wapsi:निर्मल पाठक की घर वापसी सीरीज को आप लोग सोनी लिव पर देख सकते है। ये एक ड्रामा सीरीज है और इस सीरीज के टोटल पांच एपिसोड है अगर इसके एपिसोड की लेंथ की बात की जाए तो वो पैतीस से पैतालीस मिनट का है। जिसे आप आसानी से कम समय में देख सकते है। ये कहानी है निर्मल की जो सालो बाद अपने घर आता है।
निर्मल एक नयी सोच और आज़ादी के साथ जीने वाला इंसान है जो अपने दिल की सुनता है उसे जो पसंद है वो वही करता है। निर्मल की ज़िंदगी उस वक़्त एक नया मोड़ ले लेती है जब वो गांव के जीवन को जीता है और गांव में रह कर बहुत कुछ सीखता है। निर्मल जब गांव में रहता है तब उसको गांव में रह रहे कुछ पुरानी सोच वाले लोगो से टकराव हो जाता है। फिर कहानी में ट्विस्ट और टर्म की शुरुवात होती है। जिसको आप सीरीज देख कर ही पता लगा सकते है।
कहानी में क्या अच्छा है और क्या बुरा
फिल्म की कहानी आपके दिल को पूरी तरह से छू जाती है और आपको इमोशनली कनेक्ट भी कर देती है। फिल्म देखते हुए आप बहुत कुछ सोचने और समझने को मज़बूर हो जायेगे।
सीरीज के एपिसोड फोर और फाइव बहुत ही अच्छे है जिनको देख कर आप भावुक भी हो सकते है सीरीज में बहुत ही अच्छे से हमारे समाज के कुछ शोशल और कल्चर इशू को हाइलाइट किया गया है। शो के करेक्टरो से आप पूरी तरह से रिलेट कर सकेंगे जैसे-जैसे ये शो आगे बढ़ेगा आप इस शो से इमोशनली जुड़ते जायेगे।सीरीज के सभी कलाकारों ने बहुत अच्छे से अपनी परफॉर्मेन्स को किया है।
शो का म्यूज़िक और प्रोडक्शन कुवालटी बहुत अच्छी है। पंचायत वेब सीरीज की तरह ही इस में भी गांव की खूबसूरती को बहुत अच्छे से दिखाया गया है जो आपके दिल को भा जायगी।
इस बात का तो दावा है के ये शो देखते टाइम आप को ऐसा बिलकुल भी नहीं लगेगा के आप ने इस शो को देख कर अपना टाइम खराब किया है एक एपिसोड देखने के बाद आप इसके सारे एपिसोड देखने के लिए मज़बूर हो जायेगे।
तो इस दिन Kalki netflix पर आने वाली है,Kalki New OTT Release Date