फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता जिन्होंने अपने करियर में अनगिनत बेस्ट फिल्में बॉलीवुड के नाम की है,उन्हीं आमिर खान के जीवन में पांच ऐसे मौके भी आए जब उनके साथ काम करने के लिए बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस ने मना कर दिया था।
श्रीदेवी से लेकर ऐश्वर्या राय तक वह हसीनाएं हैं जिन्हें आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला लेकिन इस मौके को पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया गया। आईए जानते हैं कौन है वह पांच खूबसूरत अदाकारा जिन्होंने मिस्टर परफेक्शनिस्ट जैसे कलाकार के साथ काम करने को मना किया था और क्या थी इसके पीछे की वजह।
ऐश्वर्या राय बच्चन
खुद ऐश्वर्या राय बच्चन ने कपिल शर्मा शो में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें आमिर खान के साथ फिल्म राजा हिंदुस्तानी में काम करने का ऑफर दिया गया था लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन ने पूरी तरह से मना कर दिया था। इसके पीछे की वजह क्या थी यह उन्होंने शेयर नहीं की लेकिन कोई बड़ी वजह को कारण बता कर बात को खत्म कर दिया।
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा की माने तो फिल्म गजनी में काम करने के लिए आमिर खान ने उन्हें ऑफर दिया था लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने इस ऑफर को पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया था जिसके बाद असिन जैसी कलाकार को गजनी फिल्म में कास्ट किया गया।

कंगना रानाउत
फिल्म इंडस्ट्री में अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में बनी रहने वाली कंगना रानाउत को भी आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिला था लेकिन इन्होंने इस मौके को पूरी तरह से नकार दिया था। कंगना का नाम न सिर्फ आमिर खान के साथ काम न करने के लिए बल्कि शाहरुख और सलमान जैसे कलाकारों के साथ भी काम ना करने के लिए जाना जाता है।
श्रीदेवी
फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट वर्सेटाइल और खूबसूरत दिवंगत एक्ट्रेस जो आज भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके बेहतरीन काम और उनकी खूबसूरती की वजह से आज भी उनका नाम फिल्मी दुनिया में जिंदा है, हम बात कर रहे हैं श्रीदेवी की जिन्होंने आमिर खान की कम हाइट को जिम्मेदार बताते हुए उनके साथ काम करने से मना कर दिया था।
काजोल
वैसे तो काजोल और आमिर खान फना फिल्म में एक साथ काम कर चुके हैं लेकिन उसके बाद 3 इडियट्स के लिए काजोल ने आमिर खान के साथ काम करने के ऑफर को पूरी तरह से मना कर दिया था। इसके बाद करीना कपूर खान को 3 इडियट्स के लिए कास्ट किया गया था। दर्शकों को करीना और आमिर की यह जोड़ी खूब पसंद आई थी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
पति करण और बेटी देवी के साथ बिपाशा बसु गई वेकेशंस पर परिवार के साथ मस्ती की फोटो की साझा