प्ले टाइम क्रिएशंस के द्वारा बनाया गया एक क्राईम थ्रिलर शो जिसका नाम “ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे” है इसे सोनी लिव के प्लेटफार्म पर 2 मई 2025 को रिलीज कर दिया गया है। इसके टोटल 6 एपिसोड है जिन्हें एक साथ ही रिलीज किया गया है। यह एक फिक्शनल शो है जिसे डॉक्यूमेंट्री की तरह प्रेजेंट करने की कोशिश मेकर्स ने की है। ये एक नया एक्सपेरिमेंट क्या दर्शकों को पसंद आएगा या नहीं आईये जानते हैं।
ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत एक ऐसे कैरेक्टर से होती है जो काफी परेशान प्रवृत्ति का है और उसकी परेशानी तब और भी ज्यादा बढ़ जाती है जब उसके ऊपर एक साथ चार लोगों के मर्डर का इल्जाम आ जाता है। क्या यह मर्डर उसने वाकई में यह है या फिर सिर्फ साजिश के तहत उसे फसाया गया है यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा जिसके टोटल 6 एपिसोड है और इनका रनिंग टाइम 40 से 45 मिनट के आसपास का है।
कैसा है यह शो?
बात करें अगर शो की प्रोडक्शन क्वालिटी की तो यह एक ऐसा शो है जिसे आपको जरुर देखना चाहिए अगर आपको क्राइम और थ्रिलर से भरपूर कहानी देखना पसंद है जिसमें सस्पेंस और मिस्ट्री भी एक अलग लेवल की देखने को मिले। यह एक ऐसा शो है जिसकी कहानी बहुत धीरे-धीरे आगे बढ़ती है और बिल्ड अप होने में काफी समय लेती है। अगर आप पेशेंस के साथ बैठकर शो को देख सकते हैं तभी देखना स्टार्ट करें।
कैसी है एक्टर्स की एक्टिंग?
क्योंकि इसे डॉक्यूमेंट्री फॉर्मेट में रिप्रेजेंट किया गया है तो आपको यह सब दिखाने की कोशिश की गई है कि जो भी कुछ हुआ है वह कैसे हुआ।शो के मुख्य कलाकारों में आपको कोटा फैक्ट्री वाले मयूर मोरे देखने को मिलेंगे जिन्होंने अपना रोल काफी कन्विंसिंग तरीके से निभाया है।
इसके साथ ही फीमेल कैरक्टर में पलक जायसवाल देखने को मिलेंगे जिन्होंने काफी अच्छा काम किया है। तिगमांशु धूलिया पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए देखने को मिलेंगे जो काफी पॉवरफुल कैरक्टर है इस क्राइम थ्रिलिंग शो का। जिस तरह से इन्वेस्टिगेशन को आगे बढ़ाते हैं आपका इंटरेस्ट को होल्ड करने का काम करते हैं।

शो के प्लस और माइनस पॉइंट:
शो की कहानी काफी अच्छी है जो तगड़े सस्पेंस के साथ आगे बढ़ती है। आगे क्या होने वाला है और क्या सच्चाई है यह सब जानने में आपका पूरा सर चकरा जायेगा। कहानी तगड़े सस्पेंस और मिस्ट्री के साथ आगे बढ़ती है। कौन सही है कौन गलत है यह पहचानना आपके लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा। कहीं कहीं पर यह शो आपको क्राइम पेट्रोल वाली फिल्म देगा लेकिन इंटरेस्ट को लगातार बरकरार रखेगा यह जानने के लिए कि आखिर कातिल कौन है।
शो का प्लस पॉइंट यह है कि जिस तरह से इसका क्लाइमैक्स प्रेजेंट किया गया है उसने कुछ भी क्लीयरली एकदम से नहीं दिखाया गया है एक-एक पॉइंट को जोड़ते हुए कहानी आगे बढ़ती है ताकि ऑडियंस खुद अपना दिमाग लगाई और यह समझने में कामयाब हो कि एक्चुअल में हुआ क्या था जिसका अपना एक अलग एक्सपीरियंस आपको मिलेगा।
बात करें अगर कमी की तो इसमें आपको बीजीएम को लेकर थोड़ी सी कमी महसूस होगी जिसे बहुत ही स्लो रखा गया है अगर बीजीएम को थोड़ा सा ऊपर उठाया जाता तो शो को और भी ज्यादा पावरफुल बनाया जा सकता था।
निष्कर्ष: यह शो उन्हीं लोगों के लिए बना है जिन्हें क्राईम थ्रिलर सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर कहानी देखना पसंद है। अगर आप भी इस ऑडियंस में आते हैं तो एक बार इस शो को ट्राई कर सकते हैं जिसमें एक दो किसिंग सीन्स के साथ गाली गलौज सुनने को मिलेगी। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस शो को 3*दिए जाते है 5 में से।
READ MORE