Abhishek Bannerji Birthday: 40वा जन्मदिन मनाने जा रह ही स्त्री2 के जना,जन्मदिन पर देखे यह फिल्म और सीरीज

By Anam
Published: Sun May, 2025 6:12 PM IST
Abhishek bannerji Birthday 2025

Follow Us On

अभिषेक बनर्जी भारतीय अभिनेता,कास्टिंग डायरेक्टर और पटकथा लेखक है।जो अपने मजेदार और दमदार अभिनय के लिए जाने जाते है। उनकी जबरदस्त एक्टिंग,गंभीर किरदार और कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें मनोरंजन जगत में एक खास मुकाम दिलाया है।

5 मई 1985 को जन्मे अभिषेक बैनर्जी 40 साल के होने वाले है।उन्होंने अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई अच्छी फिल्मों और वेबसीरीज में काम किया अगर आप भी अभिषेक बनर्जी के फैन है तो उनके जन्मदिन के मौके यह फिल्में और वेब सीरीज देखें।

मिर्जापुर (2018):

मिर्जापुर अमेजॉन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक है जिसमें मुख्य किरदार में दिव्येंदु शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे कलाकार शामिल है इस सीरीज में अभिषेक बनर्जी ने छोटी पर प्रभावशाली भूमिका निभाई है।

Abhishek Bannerji Birthday 2025: 40वा जन्मदिन मनाने जा रह ही स्त्री2 के जना,जन्मदिन पर देखे यह फिल्म और सीरीज

स्त्री (2018):

मैडोक्स फिल्म्स की लोकप्रिय फिल्म स्त्री में अभिषेक अभिनेता राज कुमार राव के दोस्त ‘जना’ के किरदार में दिखे थे।इनके साथ इस फिल्म में श्रद्धा कपूर ,पंकज त्रिपाठी और अपार शक्ति खुराना शामिल थे।जिसमें उन्होंने अपने मासूम और मजेदार रूप से दर्शकों का मनोरंजन किया।यह फिल्म साल 2018 की हिट हॉरर कॉमेडी में से एक थी।

ड्रीम गर्ल (2019):

आयुष्मान खुराना नुसरत भरूजा स्टारर इस फिल्म में अभिषेक ने ‘महेंद्र’ नामक एक छोटा सा किरदार निभाया है।फिल्म में उनके इस छोटे पर पर प्रभावशाली किरदार में जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और देसी अंदाज देखने को मिला जो दर्शकों को खूब पसन्द आया।

बाला (2019):

आयुष्मान खुराना स्टारर बाला में भी अभिषेक बनर्जी नजर आए थे इस फिल्म में उन्होंने ‘अज्जू'(अजय)आयुष्मान खुराना के दोस्त का किरदार निभाया था।जो बिंदास ,मजेदार और थोड़ा बेपरवाह व्यक्ति है।अज्जू के किरदार फिल्म में हल्की फुल्की कॉमेडी लाने का काम करता है।

Abhishek Bannerji Birthday 2025: 40वा जन्मदिन मनाने जा रह ही स्त्री2 के जना,जन्मदिन पर देखे यह फिल्म और सीरीज

पाताल लोक (2020):

पाताल लोक अमेजॉन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक है जिसमें अभिषेक बनर्जी ने हथौड़ा त्यागी’ का किरदार निभाया है, जो एक निर्दय और खतरनाक किरदार था।इस किरदार ने अभिषेक की गंभीर अभिनय क्षमता को उजागर किया है और दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाया।

स्त्री2 (2024):

स्त्री की सफलता के बाद साल 2024 में फिल्म का सीक्वल स्त्री 2 आई थी जिसमें एक बार फिर से अपने पुराने साथियों के साथ अभिषेक बनर्जी ‘जना’ के किरदार में दिखे।इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की।फिल्म में बेहतरीन कॉमेडी,रोमांस और जबरदस्त हॉरर का मिश्रण था।

वेदा (2024):

जॉन अब्राहम और शर्वरी बाघ स्टारर वेदा ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की गई थी।इस फिल्म में अभिषेक ने ‘जितिन प्रताप सिंह’ (ग्राम प्रधान) की भूमिका निभाई थी।इस बार फिल्म में उनका किरदार कोई मासूम या कॉमेडियन वाला नहीं बल्कि जटिल और नकारात्मक था।इस फिल्म में उनके अभिनय के नए अंदाज को सराहा गया था।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Raid 2 day 3 collection New Update: रेड 2 के आगे नहीं डरा पाई भूतनी,अजय देवगन पर हुई नोटो की बारिश

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts