पिछले कुछ टाइम से उल्लू एप सुर्खियों में छाया हुआ है वो भी अपने हॉउस अरेस्ट नाम के एक शो की वजह से इस शो को होस्ट कर रहे थे अजाज़ खान उल्लू एप तो अब न्यूज़ पर दिखाई दे रहा है, पर एजाज खान हमेशा से किसी न किसी कारण सुर्खियों में बने रहते है।
ऐसा बताया गया के हॉउस अरेस्ट शो में कुछ एडल्ट सीन को दिखाने और करने की कोशिश की गयी थी। इसी को लेकर लोगो में बहुत गुस्सा है और इसे बैन करने की योजना बनाई जा रही है इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है शो को होस्ट करने वाले,
एजाज़ खान और उल्लू टीवी के सी ई ओ विभु अग्रवाल को इसी नौ मई को पेश भी होना है आप ने उल्लू एप के बारे में तो सुना होगा पर ये नहीं सुना होगा के इसका मालिक कौन है कौन है इस उल्लू एप के पीछे का चेहरा जो इसे चलाता है। उल्लू एप के मालिक इस तरह के कंटेंट को दर्शको के सामने परोस कर आखिर कितनी कमाई करते है।
कौन है विभु अग्रवाल
विभु अग्रवाल की अगर लिंकडिन प्रोफाइल को देखे तो यह उल्लू टीवी के सीईओ है। उल्लू एप को 2 जनवरी 2019 को आधिकारिक तौर पर लांच किया गया था यह एक ओटीटी प्लेटफार्म है जिस पर एरोटिक और एडल्ट वेब सीरीज देखने को मिलती है यह ओटीटी सिर्फ अठरह वर्ष के ऊपर की आयु के लोगो के लिए बनाया गया है।

विभु अग्रवाल एक बिजनेस पर्सन है इन्हे स्टील सीमेंट और मीडिया का अच्छा अनुभव है। विभु अग्रवाल अतरंगी टीवी के भी मालिक है जिस पर फैमली कंटेंट दिखाया जाता है। उल्लू हिंदी के साथ साथ तमिल और भोजपुरी में भी कंटेंट परवाइड करवाता है।
अग्रवाल ने इ कॉमर्स में उल्लू 99 और म्यूज़िक के छेत्र में उल्लू म्यूज़िक जैसी एप का निर्माण किया। यही नहीं विभु हरी ॐ नाम का एक ओटीटी प्लेटफार्म भी रन करते है जिनपर धार्मिक चीजों को दिखाया जाता है। विभु अग्रवाल पर 2021 में इनके साथ काम करने वाली एक लड़की ने छेड़ छाड का आरोप भी लगाया था।
विभु अग्रवाल नेटवर्थ
विभु अग्रवाल सबसे ज्यादा फायदा उल्लू के सब्सक्रिप्शन प्लान से हुआ एक अनुमान के मुताबिक अग्रवाल के पास लगभग 75 करोड़ की नेटवर्थ होगी।इसमें सबसे ज्यादा इनकी कमाई उल्लू एप से है जिसके पैसठ परसेंट शेयर विभू अग्रवाल के पास है।
उल्लू एप की मंथली कमाई करोडो की है बहुत कम बजट में यहाँ वेब सीरीज बनाकर तैय्यार की जाती है जिससे अच्छा मुनाफा जनरेट किया जा सके। विभु को बिजनेस में एक्सपीरियंस तक़रीबन तीस सालो का है शायद आप विभु के बारे में एक बात नहीं जानते होंगे के इन्होने साल 2013 में अली फज़ल और गुलशन ग्रोवर की एक फिल्म जिसकं नाम था बात बन गयी को प्रोडूस किया था हलाकि वह फिल्म नहीं चल सकी है।
क्यों लगा था विभु अग्रवाल पर छेड़ छाड़ का आरोप
उल्लू टीवी ओटीटी प्लेटफार्म में काम करने वाली अट्ठाइस वर्षीय महिला ने विभु पर केस डाला के इन्होने उल्लू के स्टोर रूम में उस महिला को कपडे उतारने पर दबाव बनाया और ऐसा न करने पर बदनाम करने की धमकी दी इसके जवाब में उल्लू की तरफ से केस ये डाला गया के वह महिला विभु से पैसा मांग रही थी,
यही वजह थी के वो विभु को बदनाम करने में लगी थी केस की गंभीरता से जांच करने पर तो यही पता लगता है के विभु यहाँ निर्दोष थे पर अभी भी इस केस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं आया है। उल्लू के पास अभी के टाइम पर अनुमानित पच्चीस से तीस लाख के सब्सक्रइबर है वैसे तो विभु का जन्म मुंबई में हुआ था पर इनके पिता उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले के रहने वाले थे।
एक तरफ जहा उल्लू एप को विभु चलाते है तो वही दूसरी ओर हरी ॐ नाम का धार्मिक ओटीटी चैनल भी प्रसारित करते है विभु और इनकी पत्नी मेघा अग्रवाल दोनों मिलकर उल्लू टीवी हरी ॐ अतरंगी को चलाते है जिसमे एक अनुमान के मुताबिक पैसठ परसेंट स्टेक विभू के है और पैतीस परसेंट स्टेक है मेघा के यह सिर्फ एक आनुमानिक स्टेक है अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक इनफार्मेशन हाथ नहीं लगी है।
क्यों बना उल्लू टीवी
विभु अग्रवाल एक बिजनेस माइंड वाले इंसान है यह एक बात अच्छे से जानते थे के जहा हर ओटीटी प्लेटफार्म हर तरह की फिल्मो को दिखाने की कोशिश में लगा है इसी लिए इन्होने एक स्पेसफिक एडल्ट कंटेंट Niche पर उल्लू टीवी को बनाया जिस तरह से चौपाल टीवी और केबल वन ओटीटी प्लेटफार्म है जो सिर्फ पंजाबी Niche पर काम करते है दूसरी जो सबसे बड़ी बात थी इस एप की वह यह रही के इसका सब्सक्रिप्शन प्लान बहुत कम था। जिसकी सिर्फ 99 रूपये से शुरुवात होती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
List of 10 most expensive actors in India: भारत के सबसे महंगे 10 अभिनेताओं की लिस्ट”