अंजना सिंह लेती है एक फिल्म के लिए इतनी मोटी फीस

Anjana Singh Net Worth

अभी हाल ही में भोजपुरी एक्टर अंजना सिंह का एक विडिओ इंटरनेट पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है जिसमे अंजना सिंह बस्ती ज़िले में अपने को प्रोडूसर के साथ गाली गलौज करती नज़र आ रही है अब यह लड़ाई आखिर किस बात पर हुई,

आइये जानते है कुछ बड़े मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है के अंजना सिंह अपनी एक शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश के बस्ती में गयी हुई थी। शूटिंग समाप्त होने के बाद जब अंजना ने प्रोडूसर से होटल रूम की बात की तो इस पर बहस बाज़ी होगयी है रिपोर्ट के मुताबिक रात के समय पर अंजना सिंह का कोई भी रूम बुक नहीं किया गया था। इस बात की खबर जैसे ही अंजना सिंह को लगी वह आग बबूला हो गयी विडिओ देख कर तो अंजना की गलती ही लग रही है,

जिस तरह का वह दुर्व्यवाहर प्रोडूसर के साथ करती दिखाई दे रही है वह एक अभिनेत्री को बिलकुल भी शोभा नहीं देता है। अंजना मिडिया कॉन्फ़्रस करती दिखाई दी जिसमे वह बता रही है के आखिर क्या था पूरा मामला । अब आइये जानते है के अंजना सिंह की नेटवर्थ कितनी है और यह एक फिल्म के लिए कितने रूपये चार्ज करती है।

अंजना सिंह की नेटवर्थ

हिंदी न्यूज़ वेब साईट न्यूज़ ट्रैक के अनुसार अंजना अपनी एक फिल्म के लिए 15 से 20 लाख रूपये चार्ज करती है वही अगर इनकी नेटवर्थ की बात की जाये तो वह सम्भवता 25 करोड़ रूपये के आस पास की बताई जाती है। अंजना सिंह भोजपुरी टीवी सीरियल फिल्मो म्यूज़िक विडिओ के साथ-साथ कई तरह के ब्रांड प्रमोशन से पैसा कमाती है।

अंजना सिंह की पहली फिल्म थी एक और फौलाद इनके बारे में ऐसा भी कहा जाता था के इन्होने एक हफ्ते में ६ फिल्मे साइन की और दो सालो में इन्होने २५ भोजपुरी फिल्मे साइन करने का रिकॉर्ड बनाया था इन्होंने अभी तक तक़रीबन 60 से 70 फिल्मो में काम किया होगा। यह एक शो के 90 हज़ार रूपये चार्ज करती है।

ड्रीम गर्ल और हिट गर्ल के नाम से पॉपुलर इस अभिनेत्री ने जो भी पाया है वह सब अपनी मेहनत और आगे बढ़ने के जज़्बे के कारण पाया है। इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के कलाकारों को भी पीछे छोड़ दिया है वही अगर इनके इंस्टाग्राम की बात की जाये तो यहाँ 2.5 मिलियन के फालोवर देखने को मिलते है। इन्होने बतौर प्रोडक्शन मैनेजर भी काम किया है जिसमे इनकी शुरवाती सैलरी 35000 की थी।

क्या कहा अंजना सिंह ने वायरल विडिओ के बारे में

अंजना ने बताया के मै आज से नहीं बल्कि 15 साल से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हूँ मेरे फैन मेरे बारे में बहुत अच्छे से जानते है के मै कैसी हूँ अंजना ने बताया के यह विडिओ बस्ती का है जो की महाराजा होटल के सामने का है। अंजना के पैर की सर्जरी हुई थी और इनका होटल में रूम 3 फ्लोर पर था तब इन्हे एक दूसरा होटल मुहैया करवाया गया।

Pic Credit: Instagram

प्रोडक्शन में बहुत से लूप होल होने की बात को आगे बढ़ाती हुई अंजना कहती है हम लोग ने सात दिन उस होटल में बिताया इसके बाद इस होटल का पेमेंट प्रोडूसर की तरफ से नहीं किया गया यही वजह रही के होटल मैनेजर ने रूम खाली करने की बात कही तभी प्रोडक्शन की तरफ से अनुराग आया और कहा के मैडम आप अपना कमरा खाली कर दो हम आपको दूसरा होटल देते है।

पर जो इनको होटल दिया गया उस होटल का पेमेंट भी अनुराग मिश्रा के द्वारा नहीं किया गया अंजना की टीम की तरफ से जब अनुराग को फोन किया गया तब अनुराग ने 1500 रूपये ऑनलाइन ट्रांसफर किया। पर फिर भी होटल को पूरा पैमेंट न करने की वजह से सभी एक्ट्रेस को होटल के कर्मचारी ने बाहर कर दिया । यही वजह थी इस फसाद की जड़। पर यहां पर एक बात साफ़ है की यह पूरी लड़ाई होटल के मात्र २००० रूपये न दिए जाने की वजह से हुई जो बड़ी हास्यास्पद है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

दिया मिर्ज़ा और सौतेली बेटी का पूरा सच।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts