मई 2023 में पाकिस्तानी निवासी गुलाम हैदर की पत्नी सीमा हैदर,जोकि पाकिस्तान का बॉर्डर क्रॉस करके नेपाल के रास्ते अपने छोटे बच्चों के साथ इंडिया आ गई थी। इसका कारण सीमा हैदर का प्यार था,जो भारत में रहने वाले सचिन से सीमा को हो गया था।
सीमा और सचिन की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई थी,जहां यह दोनों धीरे धीरे एक दूसरे के करीब आ गए और इन दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई सीमा के ससुराल वालों को इसकी भनक भी नहीं लग सकी और आगे चलकर सचिन “सीमा हैदर न्यू हसबैंड बन गए।
वैसे तो साल 2023 से अब तक “सीमा हैदर वायरल वीडियो” कथित तौर पर आए दिन ट्रेंड करते रहते हैं पर अब कुछ ऐसा हुआ है,जो काफी अजीब है,जिससे “सीमा हैदर न्यूज़” में फिर से आ गई। आइए जानते हैं।
आग बबूला हुए सीमा हैदर के वकील साहब:
आज सोशल मीडिया पर एक सीमा हैदर से जुड़ा हुआ वीडियो काफी ट्रेंड करता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि ये “सीमा हैदर वायरल वीडियो” उनकी खुद की किसी हरकत के कारण नहीं बल्कि उनके वकील साहब के कारण हो रहा है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि सीमा हैदर के घर पर एक जर्नलिस्ट पहुंची थी,जो उनका इंटरव्यू लेना चाहती थी।
हांलाकि ये इंटरव्यू शुरू होने से पहले ही सीमा हैदर के वकील ने उस जर्नलिस्ट को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया,जिसका मुख्य कारण उस जर्नलिस्ट द्वारा सीमा को सीमा हैदर कहकर बुलाया जाना था। इसे सुनकर वकील साहब को गुस्सा आ गया, क्योंकि भारत की नागरिकता मिलने के बाद अब सीमा हैदर का नाम बदलकर “सीमा मीना” हो गया है।
सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान:

भारत के राज्य कश्मीर में जिस तरह हालही में वहां के इलाके पहलगाम में आतंकी हमले को अंजाम दिया गया,उससे कई भारतीय वासियों ने अपनी जान गंवा दी। इन शहीद हुए 27 लोगों को वैसे तो हम कभी नहीं भुला सकेंगे पर हमारी भारतीय सरकार ने आतंकवादियों को दंडित करने के लिए पाकिस्तान पर फिर से बैन लगा दिया है।
क्योंकि इस आतंकी हमले का सीधा ताल्लुक पाकिस्तान से जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा था। ऐसे में भारतीय सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द सभी पाकिस्तानियों को भारत से जाना होगा। साथ ही साथ पाकिस्तान की सभी फिल्में और कलाकार अब दोबारा इंडिया में बैन कर दी गई हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Kull Jio Hotstar Review in hindi: प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्म की याद दिलाता हॉटस्टार शो