संजय दत्त की द भूतनी नहीं डरा पाई,पहले ही दिन हुआ बुरा हाल

by Anam
The bhootnii day 1 collection

बॉलीवुड में इस समय हॉरर कॉमेडी फिल्मों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। कुछ दिन पहले स्त्री 2 भेड़िया और मुंझिया जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। इसी के चलते संजय दत्त हॉरर कॉमेडी ‘द भूतनी’ को लेकर आए जिसको 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म से दर्शकों को अच्छी खासी उम्मीद थी पर द भूतनी पहले ही दिन कुछ खास प्रदर्शन करती नहीं दिखी।

उम्मीदो पर खरी नहीं उतरी:

संजय दत्त मौनी रॉय पलक तिवारी और सनी सिंह इस स्टारर ‘द भूतनी’ से दर्शकों को काफी ज्यादा उम्मीदें थी। पर यह फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खड़ी नहीं उतर पाई।फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को देखते हुए 2025 की सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्मों में शामिल किया गया।

The Bhootnii Day 1 Collection

जो जुनैद खान की लवयापा से भी पीछे रही।
फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 58 लाख से 78 लाख के बीच रहा है। sacnilk की रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 65 लाख का कलेक्शन किया।फिल्म का कुल बजट 25 से 30 करोड़ बताया जा रहा है।

खराब प्रदर्शन का कारण:

द भूतनी के खराब प्रदर्शन का एक कारण यह भी है कि इस फिल्म को तीन बड़ी फिल्मों से टक्कर लेनी थी जिसमें साउथ अभिनेता सूर्या की रेट्रो, अजय देवगन की रेड 2 और नानी की हिट द थर्ड केस शामिल थी। यह सभी फिल्में द भूतनी के साथ 1 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज की गई।

जिसमें द भूतनी के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक अजय देवगन की रेड 2 साबित हुई फिल्म की तगड़ी एडवांस बुकिंग और दर्शकों की पहली पसंद होने के कारण द भूतनी को देखने कम दर्शक पहुंचे।रेड 2 के कारण द भूतनी को स्क्रीन और शोज भी बहुत सीमित मिले थे।

कैसी है फिल्म:

सिद्धांत सचदेव द्वारा निर्देशित और लिखित द भूतनी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।फिल्म की कहानी एक मोहब्बत(मौनी रॉय) नाम की भूतनी पर आधारित है जो वर्जिन ट्री नामक एक पेड़ पर रहती है और हर वेलेंटाइन डे के दिन जागती है।और सच्चे प्यार की तलाश करती है।

पर वह खतरनाक है क्योंकि होलिका दहन के दिन वह आत्माओं को अपने साथ ले जाती है।वहीं इस फिल्म में संजय दत्त ने एक बाबा का किरदार निभाया है जो इस खतरनाक भूतनी को कब्जे में करने की कोशिश करता है।

फिल्म में सनी सिंह और पलक तिवारी ने डर के साथ रोमांस का तड़का लगाया है।यह एक हल्की फुल्की मजेदार फिल्म है।फिल्म की कहानी अच्छी होने के बावजूद दर्शकों के मिश्रित समीक्षा , रेड 2 की टक्कर और कमजोर प्रचार के चलते फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Retro Ka day 1 collection: साउथ के सिंघम सूर्या की बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन से टक्कर, रेट्रो ने पहले ही दिन सबको पीछे छोड़ा

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Related Post