15 जून 2018 को थिएटर्स में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म बॉर्डर जिसे आईएमडीबी पर 7.2 स्टार की रेटिंग मिली है, दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया था और उससे भी ज्यादा इस फिल्म का एक रोमांटिक सॉन्ग दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बन चुका है।
आम्रपाली दुबे की मुख्य भूमिका के साथ फिल्म के मुख्य कलाकारों में अवधेश मिश्रा,आदित्य ओझा, अंशुमान राजपूत, अंशुमान सिंह राठौड़, विक्रांत सिंह राजपूत, शुभी शर्मा और सुशील सिंह जैसे कलाकारों के साथ इस फिल्म को बनाया गया है जिसमें एक बहुत ही सीरियस कहानी को रोमांस से भरपूर गानों के तड़के के साथ प्रेजेंट किया गया है।

क्यों है यह फिल्म इतनी खास?
संतोष मिश्रा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म भले ही सालों पहले रिलीज हुई थी लेकिन फिल्म के मुख्य कलाकार निरहुआ के ऑफिशल चैनल पर, बॉर्डर फिल्म के एक गाने को 23 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। इस गाने का टाइटल है “बेटवा तोहार गोर होई हो”।
गाने को आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव के साथ शूट किया गया है जिसमें दोनों रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने के बोल कुछ इस प्रकार है – “बत्ती बुतावा हो जियान होत रतिया, आवा प्यार करे के उतरा हाली नथिया, ना तो बाते-बाते में भोर हो हो।”
कल्पना और रजनीश मिश्रा है गायक:
इस गाने को गाया गया है कल्पना और रजनीश मिश्रा के द्वारा जिन्होंने इससे पहले भी कई भोजपुरी गाने गाए है।बॉर्डर नाम की ये फिल्म निरहुवा के बैनर तले बनने वाली फिल्मों में से एक है जो बॉक्स ऑफिस पर पुरी तरह से कामयाब रही थी और अब जिस तरह से इसका गाना वायरल हो रहा है ये फिल्म अपनी बची खुची कमी भी पूरी कर लेगी।
आम्रपाली फिल्म बॉर्डर स्टोरी:
19 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की कहानी को दिखाती है जो एक बहुत ही पिछड़े वर्ग से आकर कई चुनौतियों का सामना करते हुए अपने बचपन के सपने के पूरा करने का संकल्प लेता है फिल्म के मुख्य कलाकार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) का सपना होता है
इंडियन आर्मी को जॉइन करने का जिसे पूरा करने के लिए वो हर अथक प्रयास करता है। उसकी कड़ी मेहनत और लगन की वजह से वो सैन्य अधिकारी बन जाता है और अब अपने देश की सेवा में तन मन और धन से लग जाता है।इसके साथ ही आपको फिल्म में कई रोमांटिक गाने और सीन्स भी देखने को मिलेंगे जो एक सीरियस कहानी को इंट्रेस्टिंग और इंगेजिंग बनाने का काम करते है।
प्यार करने का तरीका सीखिए इस गाने से:
इस सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का गाना जिसे लोगों ने रातों रात वायरल कर दिया है, इस गाने में आम्रपाली बहुत ही रोमांटिक अंदाज़ में निरहुआ के करीब आकर नए उत्साह और प्रेम से उनका जीवन भरने की कोशिश कर रही है क्यूंकी निरहुआ थोड़े से अपसेट मूड में है।आम्रपाली की पूरी कोशिश निरहुआ की लाइफ की सारी परेशानियों के प्रेशर को खत्म कर के कुछ अच्छे मोमेंट देना है।
अगर आपको भी फील गुड वाली फीलिंग चाहिए वो भी रोमांस के तड़के के साथ तो इस गाने के साथ साथ फिल्म को भी ज़रूर ट्राई करे। ये फिल्म प्रेजेंट में ज़ी 5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर अवेलेबल है।
READ MORE







