नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 30 अप्रैल 2025 को सीरीज रिलीज की गई है जिसका नाम द एटरनॉट है। स्पेनिश लैंग्वेज में बनी यह एक सर्वाइवल एडवेंचर थ्रिलर और साइंस फिक्शन फिल्म है।
जिसके टोटल 6 एपिसोड आपको पूरी कहानी जानने के लिए देखने होंगे जिसका रनिंग टाइम लगभग 40-60 मिनट के आस पास की देखने को मिलेगी।
इस स्पेनिश फिल्म को हिंदी डब के साथ नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। आईए जानते हैं कैसी है सीरीज की कहानी और कैसी है हिंदी डबिंग। क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है।
द एटरनॉट स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत एक ग्रुप के साथ होती है जिसमें लोग बैठ कर कार्ड्स खेल रहे होते है।सारे दोस्त मिलकर अपने फ्री टाइम को एन्जॉय कर रहे होते है मस्ती के साथ लेकिन तभी अचानक से आसमान से बर्फ गिरने लगती है। लेकिन यह सब इसे बदलता हुआ मौसम समझ कर नॉर्मल वे में ले लेते हैं।

किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह स्नोफॉल इतनी ज्यादा जानलेवा हो जाएगी। जैसे-जैसे बर्फबारी बढ़ती जाती है लोगों के जाने जाना शुरू हो जाती हैं। एक-एक करके हजारों लोग मर जाते हैं जो भी इस बर्फ के कांटेक्ट में आता है उसकी जान चली जाती है।
इसके बाद पूरा शहर लाशों से भर जाता है सड़कों पर सिर्फ और सिर्फ लाश ही दिखाई देती हैं। सिर्फ वही लोग जिंदा बचते हैं जो बर्फ के कांटेक्ट में नहीं आते हैं और अपने-अपने घरों में छुपे हुए हैं।
स्टार्टिंग में जो चार लोग आपको कार्ड खेलते हुए देखने को मिले थे उन्ही में से दो शो के मेन लीड कैरेक्टर है जो मिलकर इस आयी हुई मुसीबत का तोड़ निकलने की कोशिश में लग जाते है और हर एक मुमकिन प्रयास करते है।
जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी बर्फ के साथ आपको एलियन जैसे कुछ क्रिएचर्स भी आसमान से नीचे गिरते हुए देखने को मिलेंगे। बहुत ऐसे लोग इस सीरीज में देखने को मिलेंगे जो इस उम्मीद में फंसे हुए हैं कि उन्हें बचाने के लिए कोई आएगा।
कहानी में ट्विस्ट यह है कि जिस आसमान से गिर रही बर्फ के कांटेक्ट में आने से लोग मर रहे हैं इस आसमान से आए हुए एलियन इंसानों को कंट्रोल करने का काम कर रहे हैं। फंसे हुए लोगों को कैसे बचाया जाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।
जल्द आएगा सीजन 2:
जिस तरह से शो की एंडिंग की गई है उससे एक बात पूरी तरह से क्लियर है कि बहुत जल्द इसका सीजन 2 भी देखने को मिलेगा।कहानी को एक सीजन में पूरा नही किया गया है अभी शो की ओपन एंडिंग रखी गयी है जिसके बाद सीजन 2 आना पूरी तरह से कन्फर्म है।
द एटरनॉट प्लस एंड माईनस पॉइंट्स:
शो की कहानी आपको शुरुआत से ही कोनक्टिविटी के साथ आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी। जिसमें आपको दूसरे तीसरे एपिसोड का स्क्रीनप्ले थोड़ा स्लो फील होगा लेकिन fir जैसे ही आसमानी क्रिएचर गिरना शुरू हो जाते है आप एक बार फिरसे कहानी से कनेक्ट हो जायेंगे।स्टोरी लाइन बहुत अच्छी है जिसके एग्जिक्यूशन में आपको थोड़ी कमी फील होगी।
निष्कर्ष: जिस तरह से इस सीजन में हर पॉइंट्स को क्लियर किया जा रहा है के जो कुछ हो रहा है वो क्यों हो रहा है उसके अकॉर्डिंग सीजन 2 ज़्यादा बेहतर होने वाला है।
लेकिन फिर भी अगर आपको एक्शन, एडवेंचर, साइंस फिक्शन ड्रामा देखना पसंद है तो एक बार आप इस शोको नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब के साथ ट्राई कर सकते है।फिल्मीड्रिप की टफ से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE