केसरी 2 और जाट जैसी दमदार फिल्मों के बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिलीज होने के बाद एक बार फिर दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होने जा रही हैं। जिन्हें शुक्रवार यानी फ्राइडे के दिन नहीं बल्कि कल 1 मई 2025 गुरुवार के दिन रिलीज किया जाएगा।
हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म रेड 2 और संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म द भूतनी की। यह दोनों ही फिल्में कल एक साथ थिएटर्स में आपस में टक्कर लेती हुई नजर आएंगी। हालांकि अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने रिलीज से पहले ही शानदार कमाई कर ली है।
रेड 2 टोटल ऑनलाइन टिकट बुकिंग:
अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म रेड 2 की एडवांस टिकट बुकिंग की खिड़की 27 अप्रैल 2025 को ही खोल दी गई थी। रेड 2 ने 27 अप्रैल को बुकमायशो पर लगभग 6000 टिकट बेचे थे। वहीं 28 अप्रैल को लगभग 12000 टिकट बेचे गए। 29 अप्रैल को लगभग 22000 टिकट बिके।
Thank you Kumar Mangat ji for sending us US $10,000 gift. We are grateful.
— BollywoodKiNews (@BollywoodKiNews) April 29, 2025
Today we have watched your film #Raid2 at censor board office and it’s a fantastic film, So we give 4.5*! pic.twitter.com/aZlkgyPgul
और आज 30 अप्रैल रात 9 बजे तक की रेड 2 की एडवांस बुकिंग की बात करें तो अब तक बुकमायशो पर कुल मिलाकर लगभग 42,000 टिकट बिक चुके हैं। तो वहीं ओवर ऑल सभी ऐप्स पर टोटल मिलाकर फिल्म रेड 2 ने अब तक तकरीबन 1,23,000 टिकट सोल्ड कर लिए हैं।
रेड 2 डे वन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
अजय देवगन की नई फिल्म रेड 2 को सिनेमाघरों में रिलीज होने में अब कुछ ही समय बचा है। फिलहाल फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग जारी है और अब तक इसने अपनी ऑनलाइन टिकट बुकिंग से लगभग 3.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि यह आंकड़ा आज 30 अप्रैल रात 12 बजे तक और बढ़ सकता है। हो सकता है कि रेड 2 रिलीज से पहले ही 4.5 करोड़ रुपये की कुल एडवांस बुकिंग कर ले।
रेड 2 टोटल थिएटर स्क्रीन काउंट:
अजय की इस फिल्म को कल पूरे देश में लगभग 9,525 सिनेमा स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज किया जाएगा। यह स्क्रीन काउंट के मामले में एक बहुत बड़ा आंकड़ा है। बीते दिनों अक्षय कुमार की नई फिल्म केसरी चैप्टर 2 को 3600 सिनेमा स्क्रीन्स मिली थीं।
वहीं पिछले दिनों रिलीज हुई सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म जाट को 3500 सिनेमा स्क्रीन्स प्राप्त हुई थीं। इन सभी आंकड़ों को देखते हुए रेड 2 को जिस तरह से इतनी बड़ी संख्या में स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है, वह देखना काफी रोमांचक होगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल के घर हुई चोरी, लेकिन लाखों की चोरी करने वाला चोर आपको कर देगा हैरान