Sarfira Movie Review in hindi: ऐसा रिमेक जिसने फैन्स को सदमे में डाल दिया

Sarfira Movie Review in hindi

Sarfira Movie Review:दोस्तों अक्षय कुमार जिन्हें लोग इंडस्ट्री में कॉन्टेन्ट स्टार के नाम से जानते थे अब उनका नया नाम फैन्स के बीच पड़ चुका है और वो है रिमेक कुमार।उनकी एक फिल्म रिलीज हुई है जिसका नाम है सरफिरा और ये फिल्म तमिल की फिल्म सूरराई पोटरू का रिमेक है।इंडस्ट्री के एक बहुत ही कामयाब स्टार जिनकी फिल्मों के द्वारा दस दिन में पैसे डबल करने की गारंटी होती थी

आज उनकी लगातार फिल्मे फ्लॉप होती जा रही है और इसके पीछे की वजह है कॉन्टेन्ट में दम न होना जो उनके फैन्स के लिए बहुत जादा दुख की बात है।सरफिरा फिल्म से भी अक्षय के फैन्स को बहुत जादा उम्मीदे थी लेकिन कुछ जादा खरी नहीं उतरी ये फिल्म फैन्स की उम्मीदों पर।

बात करें अगर फिल्म की कहानी की तो बहुत ही प्रेरणादायक कहानी है। भारत के हर छोटे से छोटे इंसान को हवाई सफर सिर्फ एक रूपये में कराने के सपने के साथ ये कहानी आगे बढ़ती है। एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो हवाई सफर को सबसे कम लागत में पूरा करने का अपना सपना साकार करने के लिए लम्बा संघर्ष करता है।आपको बता दें ये एक बायोपिक है और एक ऐसी फिल्म की रिमेक है

जिसने फिल्म फेयर की पांच केटेगरी के पूरे पांच अवार्ड जीते थे। फिल्म में आपको सूर्या जैसे बेहतरीन कलाकार की एक्टिंग के साथ एक बहुत ही इमोशनल कहानी देखने को मिली थी उसी कहानी के साथ अक्षय भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ फैन्स के सामने आये लेकिन लोगों का इंट्रेस्ट अपनी तरफ खींचने में कामयाब नहीं हो पाए।जिस एक्टर की फिल्मे सिर्फ नाम से बिकती थी आज एक अच्छी कहानी और अच्छी एक्टिंग, इमोशंस के साथ भी नहीं कामयाब हो पाई।

अक्षय कुमार की ये फिल्म एक ऐसी फिल्म का रीमेक है जो पहले से ही लोगों को अपना दीवाना बना चुकी है और वो फिल्म आप यूट्यूब पर बिलकुल फ्री में जब चाहे तब देख सकते है और वो भी सूर्या जैसे टैलेंटेड एक्टर की एक्टिंग के साथ तो जाहिर सी बात है कि अक्षय की इस रीमेक को देखने के लिए फैन्स थिएटर्स में जाकर क्यों देखेंगे।


फिल्म की डायरेक्टर भी पिछली फिल्म की डायरेक्टर सुधा कोंगरा ही है और कलाकारों में आपको अक्षय कुमार जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे साथ ही फीमेल लीड रोल में राधिका मदान आपको नज़र आएंगी। इनके अलावा परेश रावल जो भले ही नेगेटिव रोल में है लेकिन एक मजबूत करैक्टर है फिल्म के जिनकी एक्टिंग और रोल सराहनीय है।

जो लोग पहले सूर्या की सोरराई पोटरू देख चुके है उन्हें अच्छी तरह ये पता है कि सरफिरा एक ऐसी फिल्म का रिमेक बनी है जो हमेशा पसंद की जाने वाली कहानी है भले ही फिल्म के कलाकार बदल गए हो लेकिन फिल्म की कहानी यहां तक की फिल्म के डायरेक्टर भी सेम है तो फिल्म का कामयाब होना तो बनता है उसके साथ ही एक अच्छा फैमिली ड्रामा जो आपके इंट्रेस्ट को इंगेज करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है।

लेकिन उसके बाद भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई अपने दर्शकों पर।एक अनोखी कहानी बेहतरीन एक्टिंग इम्पैक्ट वाले इमोशंस सब कुछ आपको सरफिरा में मिलेगा लेकिन ओरिजिनल सूर्या वाले इम्पैक्ट की कमी आपको ज़रूर महसूस होगी। इसी के साथ फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को प्रोमोट करने में जो कसर छोड़ी है उसका खामियाज़ा मेकर्स को थिएटर्स में मिलने वाला है।

फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल के काम को तो दस में से दस पॉइंट देना बनता है लेकिन राधिका मदान ने अपने काम को बखूबी करने में काफी कसर छोड़ी है।फिल्म में आपको सब कुछ मिलेगा लेकिन अक्षय कुमार की फिल्मों वाली फ्रेशनेस और सूर्या वाले इमोशंस की कमी ज़रूर मिलेगी।

इस फिल्म को मेरी तरफ से दस में से सात स्टार्स।अगर आपने इसकी ओरिजिनल फिल्म नहीं देखी है तो ये फिल्म आपको पूरा मजा देगी लेकिन अगर ओरिजिनल देखी है तो इस रीमेक में आपको कमियाँ न होते हुए भी बहुत सारी कमियाँ नज़र आने वाली है।

Luca The Beginning Review in hindi mx player

Add a heading 1 1 1

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment