Luca The Beginning Review in hindi mx player:लुका द बिगनिंग कोरियन सिरीज को एम एक्स प्लेयर पर रिलीज़ कर दिया गया है इस सीरीज के एपिसोड की बात की जाए तो इसमें टोटल 12 एपिसोड होंगे जिनकी लेंथ एक घंटे की होगी।
सीरीज की हिंदी डबिंग ठीक ठाक ही की गयी है न बहुत अच्छी कही जा सकती है न ही बहुत खराब अगर हम कंपेर करते है नेटफिलिक्स या मिनी टीवी से तो इसकी डबिंग उससे काफी नीचे है ।
इस कोरियन सीरीज की अगर कहानी की बात की जाये तो इसमें हमें एक ऐसे इंसान की कहानी दिखाई जाती है जिसके पास कुछ एलिक्ट्रिकल पावर है। अब ये मिस्ट्रियस लड़का कौन होता है क्या ये इंसान है या किसी दूसरी दुनिया से आया हुआ एलियन ये लड़का सब्जेक्ट है या फिर प्रोजेक्ट है।
सीरीज की एक्ट्रेस को जासूस की भूमिका में दिखाया गया है जो की अपने माँ बाप से सम्बंधित कुछ छान बीन कर रही होती है अब जब मिस्टीरियस इंसान फिल्म की फीमेल लीड से मिलता है तो क्या होता है क्या इन दोनों को प्यार हो जाता है इन दोनों के फ्यूचर प्लानिंग क्या रहती है।
साथ ही कुछ साइंटिस्ट भी इन दोनों के साथ कुछ करने की फ़िराक में लगे होते है बहुत सारे ट्विस्ट और टर्म के बारे में जानने के लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी।
सीरीज में बहुत से ऐसी चीज़े होती है जिनको देख कर आप को थोड़ी निराशा जरूर होगी। सीरीज को देखते समय ये आपको बहुत सी हॉलीवुड फिल्म जैसे के स्ट्रेंजर थिंग ,टर्मिनेटर की याद दिलाएगी। अगर आपने इस तरह की फिल्मे काफी कम देखी है तब आपको ये सीरीज काफी पसंद आने वाली है।
अगर आप एक प्रोफेशनल फिल्म देखने वाले है तब आप को सीरीज के चार एपिसोड को देखने के बाद समझ में आजयेगा के आगे फिल्म देखनी है या नहीं।
कहानी की मिस्ट्री आपको पूरी सीरीज से जोड़ कर रखती है। सीरीज में जो साइंटिस्ट के ग्रुप दिखाए गए है उसे देख कर आपके मन में उत्सुकता होती है के आखिर ये ग्रुप में आगे क्या करने वाले है।
सीरीज की थीम्स के लिए आप इसे एक बार तो देख सकते है क्युकी जिस तरह से सीरीज में एक्शन एंड मॉस मटेरियल को मिक्स कर के दिखाया गया है वो ठीक ठाक है बस सीरीज का पहला हिस्सा काफी अच्छा है अगर आपका आगे कंटीन्यू करने का मन करे तो आप इसे देख सकते है। सीरीज की एंडिंग थोड़ी कन्फयूज़िंग है।
हमारी तरफ से इस सीरीज को दिए जाते है पांच में से तीन *** स्टार
अगर आपकी गर्लफ्रेंड ने दिया है आपको धोका तब ये फिल्म देखने का आपके पास है मौका