मौनी रॉय टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस है। 1 मई 2025 को उनकी फिल्म भूतनी सिनेमाघरों में आने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार मौनी रॉय ने हाल ही में एक खुलासा की जब उनके कमरे में आधी रात में किसी अजनबी ने घुसने की कोशिश की थी।
आधी रात में की कमरे में घुसने की कोशिश:
मौनी रॉय बताती है कि “मैं एक छोटे से शहर में थी मुझे ठीक से याद नहीं था कि कौनसा शहर था और मैं उसका गलत नाम भी नहीं बताना चाहती।”साथ ही उन्होंने बताया कि उनके होटल के कमरे की चाबी किसी ने चुराई और उसे आधी रात में खोलने की कोशिश की उन्होंने यह भी बताया कि शुक्र था कि वह अकेली नहीं थी बल्कि अपने मैनेजर के साथ थी।
जब उनको यह एहसास हुआ कि कोई उनके कमरे में घुसने की कोशिश कर रहा है तो वह चिल्लाने लगी और रिसेप्शनिस्ट को कॉल की तो उसने कहा कि यह हाउस कीपिंग का काम होगा।
मौनी बताती है कि उन्होंने कहा कि “हाउसकीपिंग में कौन बिना खटखटाए और बिना घंटी बजाए दरवाजा खोलने आता है वो भी रात के 12:30 बजे?”
इस घटना ने उन्हें वाकई डरा दिया था,एक नए शहर में होटल के कमरे में ऐसी कोई छेड़खानी किसी भी लड़की को डरा सकती है।
भूतनी को लेकर चर्चा में:
मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत पॉपुलर टीवी सीरियल “क्योंकि सास भी कभी बहु थी” से की थी इसके बाद वह “देवों के देव महादेव” और “नागिन” जैसे टीवी शोस में नजर आई और दर्शकों ने उनके अभिनय को खूब सराहा।इसके बाद मौनी ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म “गोल्ड” से बॉलीवुड में डेब्यू किया और “ब्रह्मास्त्र” में भी नजर आई।अब मौनी अपनी आगामी फिल्म ” द भूतनी” को लेकर काफी चर्चा में है जिसमें वह एक भूत के रूप में नजर आएंगी यह फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होगी जिसका दर्शक बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है।
मौनी रॉय के बदलते रूप से आए दिन वह चर्चा का विषय बन जाती है हाल ही में उनकी एक वीडियो उनकी दोस्त दिशा पाटनी के साथ वायरल हुई थी जिसमें उनके चेहरे पर देखे गए बदलाव से यह अंदाजे लगाए गए की उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है।इससे पहले भी वह प्लास्टिक सर्जरी को लेकर चर्चा में आ चुकी है हालांकि उन्होंने इस बात की कभी पुष्टि नहीं की।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान 2 को लेकर वी विजयेन्द्र प्रसाद ने किया खुलासा


