22 अप्रैल 2025 के दिन भारत के कश्मीर राज्य में स्थित पहलगाम इलाके में, जिस तरह से एक दर्दनाक आतंकी हमला हुआ,वह काफी शर्मनाक है। इस हमले में 27 से ज्यादा बेगुनाह लोगों ने अपनी जानें गंवा दी। हमले की घटना घटित होने के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन टी.आर.एफ TRF ने इसकी जिम्मेदारी ली।
हालाकि कुछ समय बाद वह पाकिस्तान टेररिस्ट ग्रुप अपनी बात से पलट गया। लेकिन यह बात पूरी तरह से साफ हो गई कि इस हमले को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान ने ही सहयोग किया है। जिसके चलते भारतीय सरकार ने पाकिस्तान को दंडित करने के लिए वहां से होकर जाने वाली सिंधु नदी के पानी को रोकने के भी आदेश दिए।
सोशल मीडिया हो या फिर आम जनता हर तरफ इस आतंकी हमले की निंदा की जा रही है। जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी पीछे नहीं हैं इसी बीच एक्ट्रेस करीना कपूर की एक फोटो उनके सोशल मीडिया हैंडल पर तेजी से वायरल हो रही है।
क्या है करीना का पाकिस्तानी डिजाइनर कनेक्शन:
एक तरफ बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक फोटो साझा किया। जिसमें वह पाकिस्तानी डिजाइनर “फ़राज़ मनन” के साथ दिखाई दी। जिसे देखते ही सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई,अधिकतर यूजर गुस्साए हुए नजर आए और उन्होंने करीना कपूर खान के खिलाफ भद्दी टिपण्णीयां की जिनमे करीना कपूर को “देशद्रोही” तक बताया जा रहा है।
पहलगाम हमले का आने वाली फिल्मों पर असर:
निर्देशक करण जौहर की फिल्म अबीर गुलाल जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार थी, जिसमें वाणी कपूर के साथ-साथ पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान नजर आने वाले थे। हालांकि आतंकी पहलगाम हमले के बाद फिर से सभी पाकिस्तानी एक्टर्स और फिल्मों को भारत में बैन कर दिया गया
READ MORE
मौनी रॉय ने याद की वो रात , आधी रात में किसी ने कमरे में घुसने की थी कोशिश की