हाल ही में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान 2 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। फिल्म के राइटर वी विजयेन्द्र वर्मा ने फिल्म को लेकर कुछ खुलासे किए है।
सलमान खान की सिकंदर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में असमर्थ रही और अब दर्शक सलमान की आगामी फिल्मों से उम्मीद लगाए बैठे है ऐसे में बजरंगी भाईजान 2 को लेकर आई अपडेट्स दर्शकों के उत्साह का कारण बन सकती है।
साल 2015 में आई में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान सुपरहिट रही थी वहीं फिल्म के गानों ने भी खूब धूम मचाई थी और अब दर्शक फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वी विजयेन्द्र की सलमान से मुलाकात:
वी विजयेन्द्र प्रसाद जिन्होंने बाहुबली और आर आर आर फिल्म का लेखन किया साथ ही वह पिछले पार्ट बजरंगी भाईजान के भी लेखक रहे।अब उन्होंने बजरंगी भाईजान 2 को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह सलमान खान से ईद के मौके पर मिले थे
उन्होंने सलमान को फिल्म की स्क्रिप्ट की कुछ लाइन सुनाई जो सलमान खान को पसन्द आई। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी प्रोजेक्ट शुरुआती चरण में है और अंतिम फैसला सलमान खान और मेकर्स पर निर्भर करता है।उनके इस खुलासे से फैंस में फिल्म को लेकर उम्मीदें बन गई है और वह बजरंगी भाईजान 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर की रहे हैं।
कबीर खान भी होंगे साथ?:
निर्देशक कबीर खान ने 2015 की फिल्म बजरंगी भाईजान को निर्देशन दिया था और अब उम्मीद है कि एक बार फिर से वह सलमान खान के साथ आ सकते है।
हालांकि साल 2021 में जब कबीर खान से बजरंगी भाईजान 2 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके हिसाब से कहानी पूरी हो गई है पर अगर कोई नई और अलग कहानी सामने आती है तो वह सलमान के साथ दोबारा काम करने को तैयार है।
रिपोर्ट के मुताबिक कबीर खान और सलमान खान एक साथ बजरंगी भाईजान पर काम कर सकते हैं पर अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सलमान खान ने दिए इशारे:
बजरंगी भाईजान 2 को लेकर सलमान खान भी अपनी फैंस को इशारे दे चुके हैं। उन्होंने 2021 में बजरंगी भाईजान के सीक्वल के आने की संभावना जताई थी और फिल्म का नाम पवन पुत्र भाईजान बताया था। उसके बाद साल 2025 में सिकंदर के प्रमोशन के दौरान भी बजरंगी भाईजान 2 का जिक्र किया और बताया कि कबीर खान इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे है।
उनके दिए इशारे से यह तो तय है कि एक बार फिर से दर्शक सलमान खान को बजरंगी भाईजान 2 में देखेंगे।पर अभी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं हुई।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
This Week Ott Release 29 April to 4 May,तक ओटीटी पर करेंगी धमाल, ये मोस्ट अवेटेड फ़िल्में और शोज


