रवि किशन, तृप्ति डिमरी और माधुरी की तुम्हारी सुलु के निर्देशक के निर्देशन में बनी फिल्म

Ravi Kishan Upcoming Movie

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दो बेहतरीन कलाकार एक साथ नज़र आने वाले हैं। इन दोनों के कॉलेबरेशन की खबर ने फैंस को चौकाने का काम किया है। इनमें से एक हैं रवि किशन जिन्हें साउथ फिल्मों के लिए जाना जाता है तो दूसरी कलाकार को उनके एक्टिंग टैलेंट के साथ साथ बेस्ट डांसर के तौर पर भी जाना जाता है।

रवि किशन की इस आने वाली फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी जैसी कलाकार देखने को मिलेंगी। यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसका प्रीमियर डायरेक्ट डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। अभी तक जो इनफॉरमेशन निकल कर सामने आई है उसके अकॉर्डिंग फिल्म की शूटिंग अगले महीने मई से स्टार्ट हो जायेगी।

भूल भुलैया 3 के बाद एक बार फिर दिखेंगी साथ:

1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3, जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी, इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी एक साथ काम कर चुकी हैं। भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन अभी दूसरा मौका है फैंस को अपनी एक्टिंग टैलेंट के द्वारा खुश करने का। उसके साथ ही इस अपकमिंग फिल्म का दूसरा प्लस पॉइंट फिल्म में रवि किशन जैसे कलाकार का होना है।

श्रीदेवी के बाद अब माधुरी के साथ करेंगे काम:

लापता लेडीज और मामला लीगल है कि बड़ी कामयाबी के बाद अब रवि किशन अपने तीसरे बड़े प्रोजेक्ट के लिए काम पर लग गए हैं। माधुरी दीक्षित के साथ काम करने पर रवि किशन ने खुद का सौभाग्य बताया, इसके साथ ही उन्होंने श्री देवी जैसी कलाकार के साथ साल 1996 में बनी फिल्म “आर्मी” को भी याद किया।अब भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक माधुरी दीक्षित के साथ काम करना रवि किशन के लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है।

“तुम्हारी सुलु” जैसी फिल्म के डायरेक्टर के निर्देशन में बनी फिल्म:

रवि किशन और माधुरी की इस आने वाली फिल्म को डायरेक्शन देने वाले डायरेक्टर का नाम सुरेश त्रिवेणी है जिन्होंने साल 2017 की फिल्म तुम्हारी सुलु को निर्देशन दिया था।

रवि किशन अपनी इस आने वाली फिल्म के अनोखे और नए अंदाज़ वाले रोल के लिए काफी एक्साईटेड हैं। उन्होंने ये भी बताया कि लोगों ने पहले उन्हें ऐसे किरदार में नहीं देखा होगा जो एक रंगीन, दिलफेक, रोमांटिक करैक्टर प्ले करते हुए देखने को मिलेंगे।फिल्म में रवि किशन माधुरी दीक्षित के एक बड़े फैन का रोल करते हुए नज़र आएंगे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

एक ऐसा टर्किश ड्रामा जिसने 30 देशों में मचाई थी धूम,इस ड्रामे ने दी थी पाकिस्तानी ड्रामा को टक्कर

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts