Best turkish drama in hindi:एक ऐसा टर्किश ड्रामा जिसने 30 देशों में मचाई थी धूम,इस ड्रामे ने दी थी पाकिस्तानी ड्रामा को टक्कर

Best turkish drama in hindi

Best turkish drama in hindi:आज कल पाकिस्तानी ड्रामा घर घर में धूम मचा रहे है और यह ड्रामा सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि इंडिया में भी बहुत शौक से देखे जाते है।जिसमें मीम से मोहब्बत,इश्क मुर्शीद, कफ्फारा और मेरे हमसफर जैसे ड्रामा शामिल है।पर आज से 9 साल पहले एक ऐसा टर्किश ड्रामा आया था जिसने तुर्की में ही नहीं बल्कि 30 देशों में धूम मचाई थी और पाकिस्तानी ड्रामा को टक्कर दी थी। इस ड्रामे को तुर्की में ‘अस्कर लाफ्तन अन्लमज’ नाम दिया गया था।

दर्शक हो गए थे दीवाने:

यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा साल 2016 में तुर्की में टेलीकास्ट किया गया था।जिसने कई देशों में अपने फैंस की लाइन लगा दी।यह ड्रामा इंडिया में हिंदी भाषा में रिलीज किया गया जिसका नाम ‘प्यार लफ्ज़ों में कहां’ रखा गया।इस ड्रामे में मौजूद इमोशंस ,प्यार,कॉमेडी और किरदारों के जबरदस्त परफोर्मेंस ने दर्शकों के बीच इस ड्रामा को लोकप्रिय बना दिया।

प्यार लफ्ज़ों में कहां ड्रामा इतना ज्यादा लोकप्रिय हुआ कि यह सिर्फ तुर्की में ही नहीं बल्कि भारत-पाकिस्तान समेत कई देशों में देखा गया और हिट हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार इस ड्रामा ने कई पॉपुलर पाकिस्तानी ड्रामा को टक्कर दी और अपनी एक अलग पहचान बनाई।

क्या थी लोकप्रियता की वजह:

कहानी है दो लड़का लड़की की जहां एक तरफ मूरात है जो एक बड़ी कंपनी का मालिक और एक सिरियस बंदा है वहीं दूसरी तरफ है हयात जो चुलबुली और एंबीशियस लड़की है। हयात अपनी दो दोस्तो के साथ इस्तांबुल में किराए पर रहती है और नौकरी की तलाश करती है।

किस्मत हयात मुरात को कुछ इस तरह से मिलाती है कि हयात मुरात के ही ऑफिस में जॉब करने के लिए आती है।दोनों में एक मिनट नहीं बनती और खूब नोक झुक होती है। आगे कहानी में कई सारे ट्विस्ट आते हैं जो दर्शकों को और भी ज्यादा आकर्षित करते हैं।इस सीरीज की हल्की फुल्की कहानी और रोमांटिक कॉमेडी ने फैंस को दीवाना बनाया।

इस ड्रामे की लोकप्रियता की सबसे पहली वजह ड्रामा के मुख्य किरदार हयात और मुराद है इनके बीच की नोक झोक, प्यार, लड़ाई ,गुस्सा, और केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई। वहीं एक तरफ दर्शक हयात की खूबसूरती के दीवाने हुए तो दूसरी तरफ मूरात के डैशिंग और चार्मिंग लुक ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

फैंस की प्रतिक्रिया:

इस ड्रामे को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि फैंस ने सीजन 2 की मांग की हालांकि अभी तक प्यार लफ्ज़ों में कहां का सीजन 2 नहीं आया है।वहीं सोशल मीडिया पर इस ड्रामे की क्लिप खूब वायरल हुई है।जहां कुछ सैड क्लिप्स पर सैड सॉन्ग एडिट किए गए वहीं रोमांटिक सीन में रोमांटिक सॉन्ग लगाए गए।इसी के साथ ड्रामा की मुख्य किरदार हांडे और बुराक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी भारी संख्या में फॉलोवर्स है।

READ MORE

Sitaare zameen par release date:आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Adah Sharma Birthday 2025: इस अभिनेत्री ने की एक ऐसी फिल्म जिसमें छापे 300 करोड़।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts