इमरान हाशमी जन्नत 3 जाने कब आएगी ?

Published: Sun Apr, 2025 12:46 PM IST
emraan hashmi jannat 3 soon

Follow Us On

मुकेश भट्ट के प्रोडक्शन में बनी जन्नत जिसके मुख्य कलाकारों में इमरान हाशमी और सोनल चौहान थी फिल्म के अंदर सट्टेबाज़ी की काली दुनिया को दिखाया गया था इमरान की जन्नत के गाने उस समय के टॉप 5 में ट्रेंड करते थे फिल्म अच्छी थी इसलिए दर्शको का खूब प्यार भी मिला इसी की सफलता को देखते हुए 2012 में जन्नत २ को बनाया गया।

जन्नत २ में भी इमरान हाशमी थे और यह फिल्म भी दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी।अब बॉलीवुड के गलियारो से एक खबर निकल कर ये आरही है के जल्द ही जन्नत ३ भी सुनहरे परदे पर देखने को मिल सकती है आइये जानते है कब इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और क्या होगी जन्नत ३ की कहानी ।

कब तक आएगी जन्नत ३

इस शुक्रवार इमरान की एक फिल्म सिनेमा घरो में रिलीज़ की गयी है जिसका नाम है ग्राउंड ज़ीरो अब इमरान हाशमी ने अपने फैन को एक और खुश खबरी दे दी है। इमरान ने जन्नत 3 के आने की खबर पर अपनी मोहर लगा दी।

इमरान हाशमी ने अपने करियर की शुरुवात की थी फुटपाथ फिल्म से इसके बाद इनकी एक्टिंग को इतना पसंद किया गया के इनके खाते में मर्डर,तुमसा नहीं देखा,ज़हर आशिक़ बनाया आपने,कलयुग,चॉकलेट,जवानी दीवानी,द किलर,अक्सर,गैंगेस्टर ,दिल दिया है,गुड बॉय बैड बॉय,द ट्रेन,आवारापन और जन्नत जैसी फिल्मे आगयी।

इन सभी फिल्मो की मदद और खुद की मेहनत से इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में खूब नाम और शोहरत कमाई। इमरान हाशमी ने खुद अपने मुँह से बताया है के जल्द ही जन्नत के पार्ट ३ को लेकर आने वाले है। इमरान ने आगे कहा जिस तरह आवारापन पर काम किया जा रहा है ठीक उसी तरह से जन्नत ३ पर भी जल्द ही काम शुरू किया जाना है।

जन्नत फिल्म का सीक्वल नहीं होगा बल्कि यह एक फ्रेंचाइजी के तौर पर पेश की जायगी। इमरान ने आगे जन्नत के बारे में कहा के इसकी कहानी पर काम किया जा रहा है और हमारी टीम एक नए आइडिया पर काम शुरू कर चुकी है यहां कहानी नए तरह से पेश की जाने वाली है। जिसका पिछली दोनों फिल्मो से कोई ताल्लुक नहीं होगा।

इमरान हाशमी की आने वाली फिल्मे

शाह बानो

NDTV के अनुसार इमरान की इस फिल्म में इनके साथ दिखाई देगी यामी गौतम इमरान की इस फिल्म को अक्टूबर या नवम्बर में सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया जायेगा। यह कहानी शाह बानो और अहमद शाह की असल ज़िंदगी को दिखाने का काम करेगी। अगर आप नहीं जानते है के शाह बानो कौन थी तो इस लिंक पर क्लिक कर के पता लगा सकते है।

गुडाचारी 2

यह फिल्म तेलगू इंडस्ट्री की है जो की एक मास मसाला एक्शन फिल्म होने वाली है अभी इसकी शूटिंग हैदराबाद में की जा रही है शूटिंग के दौरान कुछ इस तरह की खबर भी निकल कर आयी के एक एक्शन सीक्वेंस को शूट करते हुए इमरान हाशमी घायल भी हो गए थे इमरान के गले में गंभीर चोट लगी थी।

गुडाचारी के पहले भाग को दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया गया था यही वजह है के इसके दूसरे पार्ट को बनाने का निर्णय लिया गया। इमरान इस फिल्म से पहले भी एक ओजी नाम की तेलगू फिल्म में कमा कर चुके है जिसके मुख्य कलाकारों में पवन कल्याण थे।

आवारापन २

अभी जल्दी ही इमरान ने अपने शोशल मीडया अकॉउंट के माध्यम से आवारापन की एक विडिओ क्लिप डाली लोगो को लगा के शायद आवारापन को री रिलीज़ किया जाना है पर इमरान ने जल्द ही एलान किया के आवारापन २ जल्द ही आने वाली है अभी इस फिल्म की शूटिंग तो स्टार्ट नहीं की गयी है पर कहानी और शूटिंग लोकेशन पर ज़ोरो से काम किया जा रहा है जल्द ही यह फ्लोर पर आती दिखाई देगी।

आवारापन एक कल्ट क्लासिक फिल्म का दर्जा रखती है जो रिलीज़ के टाइम पर तो इतनी नहीं चली पर एक ख़ास तरह के दर्शको को इसने अपने जाल में फसा लिया अब भी जब यह फिल्म टीवी पर आती है तब सबसे ज्यादा देखि जाने वाली फिल्म बनती है आवारापन के सभी गाने सुपर हिट थे आशा यही की जा रही है के आवारापन २ में भी सब कुछ पहले जैसा ही देखने को मिलेगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

विराट और अनुष्का क्यों चले गए लंदन,माधुरी दीक्षित के पति डॉ श्रीराम नेने ने बताई वजह

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read