द हॉन्टेड पैलेस: कोरियन शो जो कर रहा है ग्लोबल ट्रेंड

Published: Sat Apr, 2025 12:33 PM IST
The Haunted Palace Episode 5 Release Date

Follow Us On

द हॉन्टेड पैलेस नाम के एक कोरियन शो का प्रीमियर 18 अप्रैल 2025 को एसबीएस के प्लेटफॉर्म पर किया गया था, जो वर्तमान समय में अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर विभिन्न रीजन में उपलब्ध है। नेटफ्लिक्स पर ये कोरियन शो ग्लोबली रिलीज़ किया गया है, जो साउथ कोरिया, फिलीपींस, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देशों में टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा Viki, Viu और JioHotstar पर भी ये शो उपलब्ध है। अभी ये शो हिंदी डब में तो नहीं रिलीज़ किया गया है, लेकिन Viki के प्लेटफॉर्म पर आपको इंग्लिश सबटाइटल के साथ देखने को मिल जाएगा।

नंबर 1 पर ट्रेंड करने वाला ये कोरियन शो, जिसे Viki पर 8.1 की रेटिंग मिली है, दर्शक इस शो के दीवाने हैं। इसका मुख्य कारण शो की इंट्रेस्टिंग स्टोरीलाइन, कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग और मेकर्स का शानदार एग्जिक्यूशन है।

एपिसोड रिलीज़ इनफॉर्मेशन:

इस शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 16 एपिसोड देखने होंगे। 1 घंटे के आसपास रनिंग टाइम वाले इस शो के एपिसोड दो-दो करके वीकली बेसिस पर रिलीज़ किए जाएंगे। पहले दो एपिसोड को 18 और 19 अप्रैल को रिलीज़ किया गया था, और अब 25, 26 अप्रैल को एपिसोड 3 और 4 भी रिलीज़ कर दिए गए हैं। इन एपिसोड की कहानी इतनी ज़्यादा इंगेजिंग है कि जिन दर्शकों ने इसके अभी तक के एपिसोड देखे हैं, उन्हें इंतज़ार है कि इसका अगला एपिसोड कब रिलीज़ किया जाएगा।

अपनी रिलीज़िंग स्ट्रैटेजी के अनुसार, शो का अगला 5वां और 6ठा एपिसोड अगले फ्राइडे और सैटरडे, 2 और 3 मई 2025 को रिलीज़ कर दिए जाएंगे।

द हॉन्टेड पैलेस कास्ट:

शो के मुख्य कलाकारों में यो री (बोना), यून गैप (यूक सांग-जे), ली सेओंग (किम जी-हून), के अलावा सपोर्टिंग रोल में किम सांग-हो, की है-येओन, शिन सेउल-की, किम इन-क्वोन, चा चुंग-ह्वा, हान सो-यून जैसे कोरिया के बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

द हॉन्टेड पैलेस स्टोरी:

शो की कहानी एक ऐसी मुख्य किरदार के साथ आगे बढ़ती है, जो आत्माओं से बात कर सकती है। एक पुराना पैलेस, जिसमें बुरी आत्माओं का वास है, ऐसा वहां के लोगों द्वारा माना जाता है। क्योंकि उस पैलेस में एक-एक करके कई लाशें मिलती हैं। अब यू हा-जिन, जो एक पत्रकार है, और ली सेओल-आह, जिसके पास ऐसा पावर है, जिसकी वजह से वो आत्माओं को देख भी सकती है और बात भी कर सकती है, मिलकर पूरे मामले की जांच शुरू करते हैं।

कहानी आगे क्या रंग लाएगी, जानने के लिए आपको इस शो को कंटिन्यू करना होगा।

नंबर 1 ट्रेंडिंग शो:

ये एक ऐसा शो है, जो भारत के साथ-साथ और भी कई देशों में नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। ये शो अगर आपने अभी तक देखना शुरू नहीं किया है, तो कहानी और किरदारों के बेहतरीन एग्जिक्यूशन की वजह से आज ही देखना शुरू करें, आपको अच्छा एक्सपीरियंस देगा। शो को Viki की तरफ से 8.1 की रेटिंग मिली है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

के-ड्रामा के फैन के लिए लाजवाब तोहफा

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read