You Season 5 Hindi Review: जो गोल्डबर्ग के जीवन के सभी राज़ जानने के लिए देखें यू का सीजन 5

You Season 5 Review hindi

मनी हाईस्ट जैसी थ्रीलिंग सीरीज जिसने आईएमडीबी पर 8.2 स्टार की हाईएस्ट रेटिंग हासिल की है साथ ही दर्शकों के द्वारा इतना प्यार मिला कि इस सीरीज ने पूरे पांच सीजन कंप्लीट किए हैं। ठीक इसके ही नक्शे कदम पर चलती हुई नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यू नाम की टीवी सीरीज का सीजन 5 रिलीज कर दिया गया है।

थ्रिलर से भरपूर इस शो के पहले सीजन का प्रीमियर 2018 में किया गया था और आप पूरे 7 साल के बाद इसका सीजन 5 फ्रेंड्स के लिए आ चुका है। एक तरफ फैंस इसके रिलीज की बड़ी खुशी है तो दूसरी तरफ दिलों में थोड़ा दुख भी है क्योंकि यह सीजन इस सीरीज का लास्ट सीजन होगा।

इस सीरीज के शुरुआती 3 सीजन स्टोरी वाइज बेस्ट है क्यूंकि उन तीनों की कहानी आपको एक दम नई और यूनिक देखने को मिलती है।साथ ही एक्टर्स ने भी अपना बेस्ट दिया है।

आज हम इस आर्टिकल में यू सीरीज के सीजन 5 का रिव्यू करेंगे, कैसी है इस शो की कहानी और क्यों आपको यह शो देखना चाहिए।

यू सीजन 5 स्टोरी:

सीजन 5 की कहानी की शुरुआत मेन कैरेक्टर जो गोल्डबर्ग (पेन बैडगली) से होती है, अब जो गोल्डबर्ग न्यूयॉर्क पहुंच गया है और उसे उसके नाम के साथ साथ उसका बुक स्टोर भी वापस मिल गया है अब जो ने फिर से अपना बुक स्टोर शुरू कर दिया है जिसके बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड लव क्वीन (विक्टोरिया पेड्रेटी) से मिलता है और इसके बाद जो की पत्नी कैट गैल्विन (चार्लोट रिची) के बीच रिश्ता क्या रंग लाता है कौन कौन सी और नई कहानियाँ बनेगी, क्या केट पति के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के बाद अपना पूरा फोकस बिजनेस को आगे बढ़ाने में कर पायेगी या नहीं इन सभी सवालों के जवाब आपको इस शो को देख कर खोजने होंगे।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी:

शो की सबसे खास बात एक्टर्स की एक्टिंग है जिसमें सबने अपना बेस्ट दिया है। करैक्टर्स को इस तरह से रिप्रेजेंट किया गया है कि आप हर एक करैक्टर से रिलेट कर पाएंगे। हर एक कैरेक्टर जिस वे में आगे बढ़ता है उसका कोई ना कोई मोटिव होता है।

क्योंकि इसके सभी सीजन एक दूसरे से रिलेटेड है तो अगर आपने अभी तक इसके पिछले सीजन नहीं हैं तो पहले इस शो के सभी सीजन देख लें ताकि कहानी को ज्यादा अच्छे से समझ सके।

यू सीजन 5 टोटल एपिसोड:

इस सीजन में आपको दिखाया जाएगा के क्यों जो इस साइकोलॉजी के साथ चल रहा है, यह सब जानने के लिए आपको शो के टोटल 10 एपिसोड सीजन 5 में देखने होंगे। जिनके अगर रनिंग टाइम की बात करें तो 45-53 मिनट के आसपास की है।

निष्कर्ष:

अगर आपको ऐसी कहानी देखना पसंद है जो प्रेडिक्टेबल होने के साथ-साथ इंटरेस्टिंग भी हो तो आप यह शो जरूर देख सकते हैं। शो की एंडिंग जिस तरह से रखी गई है बहुत से दर्शक तो इससे सेटिस्फाई होंगे लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होंगे जिन्हें एंडिंग थोड़ी सी अटपटी लगेगी। लेकिन अगर कहानी के मोरल को देखा जाए तो उसके अकॉर्डिंग एकदम सटीक एंड इस स्टोरी का किया गया है। कुछ भी शो में बहुत नया देखने को नहीं मिलेगा लेकिन फिर भी आपको मजा देगा।फिल्मीड्रिप की तरफ से इस शो को 5 में से 3 स्टार दिए जाते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

कांतारा जैसी तो नहीं पर एक अद्भुद सीरीज अब हिंदी में

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post