Kotee Review in Hindi:अगर आपके पास अमेज़ॉन प्राइम विडिओ का सब्सक्रिप्शन प्लान है तो एक बात तो आप सब जानते ही होंगे प्राइम विडिओ के बारे में के यहां अचानक से हिंदी डबिंग के साथ साऊथ फिल्मे देखने को मिल जाती है अब प्राइम विडिओ के जैसा ही जिओहॉटस्टार भी अचानक से बिना किसी इनफार्मेशन के साऊथ की फिल्मो को हिंदी डबिंग में अपने प्लेटफार्म पर उतारने लगा है।
कोटी जिसे अब हिंदी डबिंग के साथ जिओ हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जा चुका है यह 2024 में आयी कन्नड़ भाषा की ड्रामा और थ्रीलर के जॉनर में आती है,जिसका निर्देशन किया गया है नवोदित परमेश्वर गुंडकल के द्वारा।
कहानी
कहानी धनंजय की है जो की कोटी के किरदार में दिखाई देते है। यह एक ईमानदार इंसान है जिसके लिए हराम का एक रुपया भी लेना पाप है। इसकी ज़िंदगी में कुछ ऐसी प्रॉब्लम आजाती है के इसे अपने परिवार के लिए पूरे एक करोड़ रूपये की ज़रूरत पड़ती है।
अब कम समय में यह एक करोड़ रूपये कहा से लेकर आता है ये सब तो आपको फिल्म देख कर ही पता लगाना होगा। अगर मै इस फिल्म को एक लाइन में बोलू तो आपके पास कुछ भी देखने को नहीं है और सिर्फ जिओ हॉटस्टार का ही सब्सक्रिप्शन प्लान है तब आप इसे देख सकते है।
क्या है फिल्म में ख़ास
कहानी शुरू होती ही खुद से दर्शको को बांधने में पूरी तरह से नाकामयाब रही है अंत का आधा घंटा अच्छा है पर शायद ही कोई होगा जो यह आधे घंटे की फिल्म को देख भी पायेगा क्युकी शुरुवात में फिल्म इतनी ख़राब है के इसे आगे देखने का अंदर से फील ही नहीं होगा। फिल्म में कोटी के किरदार को तो अच्छे से दिखाया गया है।पर इसका स्क्रीन प्ले बहुत स्लो है एक ही जैसे सीन होते बार बार दिखाई देते है।
एक ही तरह के सीन को इतनी बार दिखाया गया है के हम बोर हो जाते है ये सब देख देख कर। कोटी की फैमिली की प्रॉब्लम बढ़ती हुई उधारी कोटी को सुपारी लेने के लिए मजबूर करना। यहां विलन का किरदार भी उतना स्ट्रांग नहीं है जिसे देख कर विलन वाली फीलिंग हो सभी एक्टर ने अच्छा काम किया है पर स्क्रीन प्ले ने सब डुबा दिया कहानी डिसेंट होने के बाद भी सिर्फ और सिर्फ खराब स्क्रीन प्ले की वजह से पूरी फिल्म डूब जाती है। बीजीएम और एक्शन सीक्वेंस की बात की जाये तो काफी हद तक यह अच्छा है।
निष्कर्ष
अंत के 30 मिनट के लिए आप इस फिल्म को देख सकते है फिल्म देखते समय मुझे एक बात तो महसूस हुई के कोटी एक अच्छी फिल्म बन सकती थी पर
किन्ही कारणों के,यह बन न सकी मेरी तरफ इस फिल्म को दिए जाते है पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग फैमिली के साथ इसे देख सकते है यहां किसी भी तरह के एडल्ट भाषा या सीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
READ MORE
है जुनून नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडिस का म्यूज़िकल ड्रामा JioHotstar पर 16 मई 2025 से