Oklahoma City Bombing American Terror Review: 1995 में अमेरिका पर होने वाला बॉम्ब अटैक, यहाँ जानिये उससे जुड़े तथ्य

Oklahoma City Bombing American Terror Review

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 1 घंटा 22 मिनट के रनिंग टाइम वाली बायोग्राफिकल फिल्म रिलीज की गई है जिसकी कहानी 1995 में घटने वाली घटना जिसे अमेरिका के इतिहास में सबसे बुरे घरेलू आतंकवादी हमले के रूप में जाना जाता है।

फिल्म के निर्देशक है “ग्रेग टिलमैन” जिन्होंने “सामंथा ब्राउन: चीन का पासपोर्ट” जैसी 8.1 स्टार की हाईएस्ट रेटिंग वाली फिल्में पहले भी बनाई है। इन्हें विशेष रूप से रियल इंसीडेंट पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है और यह फिल्में दर्शकों के द्वारा खूब पसंद भी की जाती हैं ।

फिल्म के मुख्य कलाकारों में मैक्स बेनेट, टॉम ब्रोकॉव, डैन्नी ब्रैगमन, एंजेला बकलेव जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ जॉर्ज बुश जैसी अमेरिका की महान हस्ती भी इस फिल्म मे देखने को मिलेगी।

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कैसी है इस फिल्म की कहानी, क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है।

ओकलाहोमा सिटी बोम्बिंग: अमेरिकन टेरर स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत अमेरिका की एक बहुत ही फेमस और बड़ी बिल्डिंग जिसका नाम राइडर है,पर होने वाले आतंकवादी हमले को दिखाती है किस प्रकार उस हमले मे लोगों की जान और माल की हानि हुई थी और किस प्रकार आज तक लोग इस हमले के बाद सदमे से बाहर नहीं निकल पाए है यही सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से इस बात पर फोकस करती है कि किस तरह उस इमरजेंसी के सिचुएशन में पुलिस डॉक्टर और आम आदमी ने मिलकर कैसे हालत को काबू में लाने के लिए काम किया था ताकि ज़्यादा से ज़्यादा ज़ख्मी हुए लोगों की जान को बचाया जा सके।किस तरह सबने एकजुट होकर हालत को काबू में किया था जानने के लिए आपको इस डॉक्युमेंट्री फिल्म को देखना होगा।

इमोशंस का पूरा पैक है ये फिल्म:

फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है पूरी तरह से आप हर एक कैरेक्टर से कनेक्ट फील करेंगे। किस तरह लोग अचानक होने वाले इस बॉम्ब अटैक में जो आज अपनों से मिले हैं हमेशा के लिए उनसे दूर हो जाते हैं, यह सब जैसे-जैसे आपको इस फिल्म देखने को मिलेगा इमोशनली आपका कनेक्शन इस फिल्म से बन जायेगा।
फिल्म में रियलिज़्म के इफ़ेक्ट को डालने के लिए उस समय के फोटोज और पर्सनेलिटी को भी ऐड किया गया है।

किसको देखनी चाहिए ये फिल्म?

अगर आप उस केटेगरी की ऑडीयंस में आते है जिन्हें रियल इंसिडेंट पर आधारित फ़िल्में देखना पसंद है तो ये फिल्म आप एक बार ट्राई कर सकते है। अमेरिका के एक बहुत बड़े हमले से जुड़ी कई बारीक़ तथ्यों को जानने के लिए, जो इतिहास से जुड़े हुए है एक बार आप ये फिल्म देख सकते है।फिल्म कि कहानी का एग्जिक्यूशन बहुत अच्छे से किया गया है।

निष्कर्ष: एक अच्छी फिल्म जिसमें रियल हिस्टोरिकल इंसिडेंट्स को दिखाया गया है अगर आपको इस तरह कि फ़िल्में देखना पसंद है तो ज़रूर देख सकते है। फैमिली फ्रेंडली फिल्म है जिसे आप फैमिली के साथ देख सकते है बिना किसी वलगर सीन के इस फिल्म को बनाया गया है।

फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/3

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Robinhood ott release:नितिन और श्रीलीला की रॉबिनहुड ओटीटी पर आने के लिए तैयार

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts