सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने अपने पति क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपनी बेटी की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की साथ ही उसका नाम भी बताया और उस नाम का मतलब भी।फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं था क्योंकि यह खूबसूरत पल उन्होंने केएल राहुल के जन्मदिन के मौके पर शेयर किया।
पहली तस्वीर के साथ प्यारा सा नाम: अथिया और राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें राहुल अपनी बेटी को गोद में लिए हुए बैठे हैं वही अथिया प्यार से अपनी बेटी को देख रही है। बेटी के फेस को हाइड करते हुए उन्होंने बैक साइड से ही तस्वीर ली है जिसमें उस बच्ची की पीछे का हिस्सा दिख रहा है।
कैप्शन में लिखा है “हमारी छोटी बच्ची हमारा सब कुछ है” उसके आगे बेटी का नाम को दर्शाने के साथ नाम का मतलब भी लिखा है बेटी का नाम “इवारा” है जिसके आगे लिखा है “गिफ्ट ऑफ़ गॉड”।बेटी का पूरा नाम एवारा विपुल राहुल है।
हालांकि तस्वीर में बेटी के चेहरे को पूरी तरह से नहीं दिखाया गया है पर यह उनकी तरफ से पहले फोटो शेयर की गई है जिसमें उनकी बेटी की झलक दिख रही है उनके फैंस के लिए यही काफी है।
पोस्ट पर रिएक्शन:
बेटी की झलक और नाम शेयर करते ही फैंस और सेलेब्स की तरफ से ढेर सारा प्यार मिलने लगा। बॉलीवुड सेलेब्स ने हार्ट वाले इमोजी और प्यार भरी कमेंट्स के साथ अपनी खुशी को व्यक्त किया जिसमें अनुष्का शर्मा वाणी कपूर सामंथा रुथ प्रभु और अर्जुन कपूर जैसे सितारे शामिल थे।
साथ ही अथिया के पिता यानी सुनील शेट्टी ने भी एविल आई और हार्ट इमेजिस के साथ अपने प्यार को दर्शाया।
इसके अलावा फैंस ने भी जोड़े को और प्यारी बच्ची को खूब सारा प्यार दिया।
बेटी के जन्म की घोषणा:
अथिया और राहुल की बेटी का जन्म 24 मार्च 2025 को हुआ था इस खुशी को भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।उन्होंने एक पोस्ट की थी जिसमें दो हंसों का जोड़ा दिखाई दे रहा था जिसके नीचे लिखा था “ब्लेस्ड विद ए बेबी गर्ल 24.03.2025 अथिया&राहुल”। जिसे देखने के बाद सोशल माडिया पर बधाईयों की भरमार हो गई थी।इससे पहले उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की न्यूज़ भी सोशल मीडिया के द्वारा अपने फैशन के साथ शेयर की थी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Ransom Canyon Review: प्रॉपर्टी को बनाये रखने की आपसी जंग, लव और रोमांस के तड़के के साथ


