साल 2022 में रिलीज़ हो चुकी हॉरर एडवेंचर और सुपर नेचुरल पावर से भरपूर फिल्म ओडेला रेलवे स्टेशन का पार्ट 2 थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया गया है।तेलुगु लैंग्वेज में बनी ये फिल्म मधु क्रिएशन्स और संपथ नंदी टीम वर्क्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गयी है।
फिल्म के मुख्य कलाकारों में तमन्ना भाटिया जैसी बेहतरीन एक्ट्रेस देखने को मिलेंगी।इनके साथ हेबाह पटेल,वशिष्ठ एन. सिंह, मुरली शर्मा,श्रीकांत अयंगर और नागा महेश जैसे और भी कई बेहतरीन फिल्मी कलाकारों की एक्टिंग के साथ य फिल्म बनाई गयी है।
Odela 2 के निर्देशक है अशोक तेजा और कहानी लिखी है संपत नंदी ने।क्राइम, थ्रीलर, सस्पेंस, हॉरर और एडवेंचर से भरपूर ये फिल्म दर्शकों को बहुत ज़्यादा पसंद आरही है यहीं वजह है कि फिल्म ने रिलीज़ होते ही imdb पर 9.6 स्टार की रेटिंग हासिल कर ली है।
आइये जानते है ओडेला 2 (Odela 2) की कहानी के बारे में कैसी है ये फिल्म, क्या ये फिल्म आपका कीमती समय डिज़र्व करती है या नहीं।
ओडेला 2 स्टोरी:
तमन्ना भाटिया की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की कहानी की शुरुआत आपको वहीं से देखने को मिलेगी जहाँ से पार्ट वन का एंड किया गया था।2 घंटा 30 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म की शुरुआत एक ऐसे साइको सीरियल किलर और रेपिस्ट से होती है जो नई नवेली दुल्हनों को अपना निशाना बनाता है। पहले उनका रेप करता है और फिर बेरहमी के साथ उनकी हत्या कर देता है।
सभी गांव वाले उस सीरियल किलर की इस हरकत से बहुत ज्यादा परेशान होते हैं और किसी भी हाल में हत्याओं के लगातार बढ़ रहे मामलों को रोकना चाहते है। उस सीरियल किलर की पत्नी अपने पति को मारने का प्लान बनाती है ताकि मौत के इस खेल को रोका जा सके।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब मृत्यु होने के बाद यह सीरियल किलर एक बहुत बड़े राक्षस का रूप ले लेता हूं। अब उस गांव में पहले से भी ज्यादा आतंक फैल जाता है जिसे रोकने के लिए कौन सी वह शक्ति है जो सामने आएगी यह सब जाने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
ओडेला 2 प्रोडक्शन क्वालिटी:
एक बहुत ही बेहतरीन कहानी जिसके एग्जीक्यूशन में आपको कई कमियां देखने को मिलेगी। अगर आप सिर्फ तमन्ना भाटिया जैसी बेहतरीन कलाकार या फिर एक अच्छी कहानी की वजह से इस फिल्म को देखना चाहते हैं जिसमें हॉरर थ्रिलर क्राइम और सुपरनैचुरल एलिमेंट्स को दिखाया जाए तो यह फिल्म आपको बहुत पसंद आएगी लेकिन अगर एक प्रो ऑडियंस की तरह इस फिल्म को देखा जाएगा तो इसमें सबसे ज्यादा कमी वीएफएक्स को देखकर नजर आती है । कुछ सीन्स ऐसे दिखाये गए हैं जिन्हें देखकर आप सोचते रह जाएंगे कि यह क्यों और कैसे हुआ।
ओडेला 2 ओटीटी रिलीज़ डेट:
वैसे तो यह फिल्म थिएटर्स में भी हिंदी डब के साथ अवेलेबल है जिसे आप हिंदी में एंजॉय कर सकते हैं,लेकिन अगर आपको इसके हिंदी डब ओटीटी रिलीज़ का इंतजार है तब आपको बता दे कि इसके हिंदी डब ओटीटी राइट्स एडवाइज़ मीडिया के द्वारा खरीदे गए है और बात करें अगर स्ट्रीमिंग राइट्स की तो अमेज़न प्राइम वीडियो ने खरीदें हैं।ओडेला 2 नाम की यह फिल्म अपनी थियेटर रिलीज से पूरे 28 दिन के बाद अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब के साथ देखने को मिल जाएगी।
निष्कर्ष:
अगर आपको हॉरर थ्रीलर क्राइम सस्पेंस से भरी फ़िल्में देखना पसंद है तो यह फिल्म आपको बहुत पसंद आने वाली हैं भले ही इसमें कई कमियाँ भी हैं। सिर्फ इंटरटेनमेंट के परपस से अगर कमियों को नजरअंदाज करके यह फिल्म देखी जाए तो आपको पूरा मजा देगी।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/3
READ MORE