6.4 की रेटिंग पाने वाली फिल्म व्हाइट अवर फ्लाइट के बारे में आज अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे। ये शुरुआत में तो एक नॉर्मल कहानी जैसी ही चलती है 22 मिनट के बाद फिल्म में कुछ ऐसा होता है जो हमारे अंदर एक अलग तरह का रोमांच पैदा करता है।अब ऐसा क्या होता है आइये करते हैं इस फिल्म का फुल रिव्यू।
कहानी
1 घंटा 37 मिनट लंबी इस फिल्म को आसानी से खत्म किया जा सकता है आसान भाषा में अगर कहा जाए तो इसकी कहानी आपको जॉन विक और बुलेट ट्रेन जैसी लगेगी।एक लुकास नाम का व्यक्ति जो कि बैंकाक में रह रहा है बैंकॉक में इसकी जिंदगी बहुत अच्छी नहीं है जैसे-तैसे ही अपना गुजारा कर रहा होता है लुकास एक पूर्व सीआईए एजेंट है।
बैंकॉक में रहते हुए एक दिन अचानक से इसके पास सीआईए का कॉल आता है। लुकास को ऐसा लगता है कि अब उसका जीवन फिर से पटरी पर आ जाएगा सीआईए की तरफ से इसे एक मिशन दिया जाता है। जिसमें इसे एक घोस्ट को पकड़ना है।
सीआईए ने इसका नाम घोस्ट इसलिए दिया है क्योंकि किसी को भी नहीं पता कि या इंसान आदमी है या औरत या कोई बूढ़ा हैं। एक दिन सूचना मिलती है कि यह घोस्ट प्लेन का सफर करने जा रहा है। अब हमारे हीरो को इस घोस्ट को पकड़ कर यू एस गवर्नमेंट को सिलेंडर करना है।
इस घोस्ट को पकड़ने का इनाम 85 करोड़ का है यही वजह है कि बहुत से अपराधी भी इस प्लेन पर चढ़ जाते हैं घोस्ट को मारकर वह इनाम पाने के लिए अब यह घोस्ट कौन है आदमी है या औरत क्या यह पूर्व सीआईए एजेंट इसे पकड़ भी पाता है या नहीं यही सब कुछ आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा
क्या ख़ास है
फिल्म की कहानी काफी शानदार है जो शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों को जोड़कर रखने में कामयाब होती है इसी तरह की स्टोरी हम बुलेट ट्रेन में भी देख चुके हैं पर वह जमीन पर होती थी और यहां कहानी आसमान में उड़ते हुए दिखाई गई है दोनों ही फिल्मों की कॉन्सेप्ट एक जैसे ही हैं वहा एक बैग को ढूंढा जा रहा था यहां एक इंसान को ढूंढा जा रहा है।
बहुत सारे ट्विस्ट टर्न देखने को मिलते हैं जो आपको इससे जोड़ कर रखते हैं यह पूरी फिल्म एक एक्शन कॉमेडी की तरह प्रजेंट की गई है एक्शन के साथ-साथ जो कॉमेडी दिखाई गई है वह काफी हद तक ठीक है।
इसकी कॉमेडी भी हंसाने में कामयाब रही है और एक्शन सीन भी मजेदार हैं मार्को और एनिमल फिल्म पसंद करने वालों के लिए यहां ब्रूटल सीन भी देखने को मिलते हैं यह पूर्ण रूप से कहा जाये तो एक मांस मसाला एंटरटेनमेंट है पूरी फिल्म में दशक के तौर पर हमारे अंदर यह जानने की इच्छा बनी रहती है कि आखिर आगे सीन मैं क्या दिखाया जाने वाला है 97 मिनट की ये फिल्म बिल्कुल भी बोर किए हुए तेजी से आगे बढ़ती हुई दिखाई देती है फिल्म की हिंदी डबिंग ठीक है
टेक्निकल पहलू
हवाई जहाज के अंदर जिस तरह से फाइट सीक्वेंस को दर्शाया गया है साथी कलर ग्रेडिंग से यह सारे सीन देखने में बहुत ही इंट्रस्टिंग लगते हैं बीजीएम बहुत शानदार है सबसे अच्छी बात टेक्निकली यह है कि इसकी एडिटिंग बहुत अच्छे से की गई है।
निष्कर्ष
में एक्टर के साथ-साथ घोस्ट की एक्टिंग भी कमाल की दिखाई गई है अगर आपको भी मांस मसाला एडवेंचर थ्रिलर फिल्में देखने का शौक है। तब आप इसे इस वीकेंड अपना टाइम दे सकते हैं। यहां आपको फुल ओंन एंटरटेनमेंट का डोज देखने को मिलता है।
ग्राउंड के लोगों से अगर तुलना की जाए तो प्लेन में मौजूद लोगों की एक्टिंग काफी शानदार थी मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं पांच में से 3 स्टार की रेटिंग।
READ MORE