“नो एंट्री 2” में तमन्ना भाटिया की एंट्री होगी अर्जुन ,वरुण के साथ दिलजीत दोसांझ लायेंगे कॉमेडी का तड़का

by Anam
No entry 2 latest update

नो एंट्री 2 साल 2005 की सुपर हिट फिल्म नो एंट्री का सीक्वल बनने वाली है जिसकी चर्चा तो काफी समय से थी अब बोनी कपूर ने इस फिल्म को लेकर कमर कस ली है।फिल्म में तमन्ना भाटिया की एंट्री की खबरें आ रही है।इस बार दर्शक तमन्ना भाटिया को कॉमेडी करते हुए देखेंगे।इस फिल्म में भी पिछली फिल्म की तरह जबरदस्त रोमांस ,बेहतरीन कॉमेडी और रोमांच देखने को मिलने वाला है।चलिए जानते है फिल्म के बारे में और भी कुछ खास बाते।

क्या इस बार देखने को मिलेगे नए स्टार्स:

इस बार फिल्म में पिछली फिल्म की तरह सलमान खान ,फरदीन खान और अनिल कपूर नहीं होंगे।इस बारे में बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पिछले सभी कलाकार को एक साथ फिर से इस फिल्म में लाना काफी मुश्किल है।उन्होंने बताया कि उन्होंने काफी लंबा इंतेज़ार किया पर हर किसी को अपनी अपनी वजह थी जिसका वह सम्मान करते है।और इसीलिए इस बार वह नए कलाकारों को फिल्म में शामिल करेंगे।

फिल्म में मुख्य भूमिका में अर्जुन कपूर,वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को चुना गया है इन कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग बहुत जबरदस्त है और पहले भी कॉमेडी फिल्में कर चुके है वहीं फीमेल एक्ट्रेस में अभी तमन्ना भाटिया का नाम ही दर्ज हुआ है।वहीं अदिति राव हैदरी का भी नाम सामने आया था पर इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई।
इसके अलावा फिल्म को लेकर श्रद्धा कपूर और कृति सेनन भी चर्चा में है हालांकि इन अभिनेत्रियों को लेकर भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

कब हो सकती है रिलीज:

यह फिल्म जी स्टूडियोज और बेवयू प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जाएगी स्क्रिप्ट अनीस बज्मी तैयार कर चुके है जिसमें बोनी कपूर कहते है कि यह पिछली फिल्म से भी ज्यादा मजेदार और मनोरंजक होगी।फिल्म की शूटिंग 2025 में जुलाई के महीने तक शुरू करने की योजना बनाई जा रही है और 2026 तक पूरी करने का इरादा है।
बात करे रिलीज डेट की तो बोनी कपूर के अनुसार फिल्म की रिलीज डेट 2026 के दिवाली के मौके पर रखी जाएगी और खास बात यह है इसी समय पिछली फिल्म नो एंट्री के 20 साल भी पूरे होंगे।

2005 नो एंट्री से थियेटर्स में ठहाको की गूंज:

पिछली फिल्म ‘नो एंट्री’ जब थियेटर्स में रिलीज हुई थी तो दर्शकों के ठहाको की गूंज थियेटर्स में गूंज रही थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और सुपरहिट साबित हुई फिल्म में सलमान,अनिल और फरदीन के अलावा सेलिना जेटली,लारा दत्ता,ईशा देओल और बिपाशा बसु जैसे अदाकारा भी शामिल थी। अब दर्शकों को नो एंट्री 2 से भी जबरदस्त मनोरंजन की उम्मीद है।मेकर्स के अनुसार यह फिल्म पिछली फिल्म से कई गुना ज्यादा मजेदार होने वाली है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

हर्षवर्धन राणे की नई फिल्म,शूटिंग स्टार्ट।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts