शूरा खान बनने जा रही है मां ?अरबाज खान के घर गूंजेगी किलकारी

by Anam
Is shura khan pregnant

Is shura khan pregnant:आए दिनों सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज को लेकर कोई न कोई नई खबर वायरल हो जाती है फिर कभी वह सच होता है तो कभी सिर्फ अफवाह वैसे ही बी टाऊन से अरबाज खान और शूरा खान का एक वीडियो सामने आया है जिसे देख कर यह कयास लगाए जा रहे है कि वो दोनों माता पिता बनने वाली है।इस वीडियो को छुपकर रिकॉर्ड किया गया है जिस पर पेपराजी पर बहुत से फैंस भड़के भी है।

क्या शूरा खान है प्रेगनेंट:

अरबाज खान की दूसरी बीवी शूरा खान को लेकर सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की अफवाहें जोरो पर है।दअरसल 15 अप्रैल को अरबाज और शूरा को एक साथ एक मैटर्निटी क्लीनिक में जाते देखा गया अरबाज के हाथ में एक फाइल थी जो रिपोर्ट्स की फाइल लग रही थी वह शूरा का हाथ पकड़े धीरे धीरे जा रहे थे जिससे उन दोनों के बीच का प्यार साफ झलक रहा था । इसके बाद से मीडिया में ये अंदाज़ लगाए जाने लगे कि यह कपल माता पिता बनने की तैयारी कर रहा है। हालांकि यह सिर्फ अंदाजे लगाए जा रहे है इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

बी टाऊन का चर्चित कपल:

अरबाज खान एक बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर है साथ ही वह सुपर स्टार सलमान खान के भाई भी है।अरबाज ने 23 दिसम्बर 2023 को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी की ,शूरा उनसे लगभग 24 साल छोटी हैं जिस वजह से सोशल मीडिया पर इस कपल को ट्रोल भी होना पड़ा। अरबाज की पहली शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से हुई थी यह रिश्ता काफी लंबे समय तक रहा उनसे उनका एक बेटा अरहान खान है।

वहीं दूसरी तरफ शुरू खान भी पहली से विवाहित थी और उनकी एक बेटी है। अब उन्होंने अरबाज खान के साथ शादी करके लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया।जिसके बाद से कपल सुर्खियों में रहता है।

बधाईयों का सिलसिला, पेपराजी पर गुस्सा:

अभी इस खबर की पुष्टि भी नहीं हुई है पर इस खबर के बाद फैंस ने अरबाज और शूरा को बधाईयां देना शुरू कर दिया।सोशल मीडिया पर कपल को भर भर के बधाईयां दी जा रही है और कुछ फैंस अरबाज की इस उम्र में पिता बनने की खबर से निंदा कर रहे है।साथ ही कुछ यूजर्स ने पैपराज़ी पर नाराजगी जताई उनके अनुसार हर कपल की एक पर्सनल लाइफ होती है और उन्हें प्राइवेसी चाहिए होती है इस तरह से किसी का छुपकर वीडियो बनाना बहुत निंदनीय है।

फिलहाल अभी अरबाज और शूरा की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुईं वह अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल रखते है।दोनों ने इस वायरल वीडियो पर और खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया।

READ MORE

The Glass Dome Review:मर्डर मिस्ट्री के साथ बचपन की यादों में उलझी कहानी, क्या सुलझ पायेगी??

महेंद्र सिंह धोनी का वायरल फिल्मी अवतार।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की Costao क्या है फिल्म में ख़ास

बॉलीवुड के सुपरस्टार्स पर, क्या बोले अभिनेता अक्षय खन्ना।

Kesari 2: KRK ने दिया पहले दिन की कमाई का अल्टीमेटम।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now