अगर आप एक सिने-प्रेमी हैं तो आप मलयालम भाषा में बनी फिल्मों की विशेषताओं के बारे में अच्छी तरह से जानते होंगे। आप सभी को यह बात पता होगी कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक एक्टर्स और उनके साथ बेहतरीन स्किल रखने वाले मेकर्स भी मौजूद हैं यही वजह है कि ज़्यादातर फ़िल्में दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना लेते हैं और उसके साथ साथ बॉक्स ऑफिस पर भी ये फ़िल्में अच्छा परफॉर्म करती हैं।
इन्हीं बेहतरीन और सक्सेसफुल फिल्मों में से एक है मलयालम भाषा में बनी फिल्म भूतकालम, हॉरर मिस्ट्री ड्रामा से भरपूर यह फिल्म जिसकी इनिशियल रिलीज़ 21 जनवरी 2022 है अब ओटीटी प्लेटफार्म पर भी देखने को मिल जाएगी।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसी है मलयालम भाषा में बनी यह फिल्म, क्या आपको अपना कीमती समय इस फिल्म को देना चाहिए या नहीं।
भूतकालम स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत एक ऐसी फैमिली से होती है जिसमें सिर्फ एक मां और उसका एक बेटा रह रहा होता है। यह दोनों अपने जीवन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे होते हैं जिनके पास अपनी बहुत इंपॉर्टेंट जरूरत को पूरा करने के लिए भी पर्याप्त पैसा नहीं होता है।
फिल्म में आप देखेंगे की मां का रोल निभा रही कलाकार बहुत ज्यादा मेहनत करती है ताकि वह ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके और अपने घर को अच्छे से चला सके। ठीक इसके विपरीत इस मां का बेटा कोई भी ऐसा प्रयास नहीं करता है जिसकी वजह से वह अपनी मां की आर्थिक मदद कर सके बल्कि उल्टा मां के पैसों को खर्च करता है अपने शौक पूरे करने के लिए।
इस लड़के के जीवन का मेन मोटिव अपने प्यार को इंप्रेस करना उसके साथ घूमना फिरना पार्टी करना होता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उनके घर में कुछ एब्नार्मल एक्टिविटी शुरू हो जाती है जिसके बाद यह दोनों ही पूरी तरह से शार्ट हो जाते हैं। अब इस फिल्म में आपको पूरा सिनेरियो दिखाया जाएगा कि कैसे ये दोनों मिलकर घर में होने वाली अबनॉर्मल एक्टिविटी से निपटेंगे।
क्या वास्तव में उनके घर में कुछ अनुचित घट रहा है, घर हाँ तो कैसे ये दोनों माँ बेटे मिलकर इस भूत प्रेत की समस्या को दूर कर पाएंगे जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
क्या है फिल्म की खासियत?
यह एक ऐसी फिल्म है जिसे नॉर्मल हॉरर फिल्म में नहीं गिना जा सकता बल्कि इस फिल्म में आपको मां बेटे का प्यार भरा इमोशनल रिश्ता देखने को मिलेगा जो इस फिल्म को औरों से खास बनाता है। बात करें अगर फिल्म के रनिंग टाइम की तो 1 घंटा 50 मिनट के आस पास के रनिंग टाइम वाली ये फिल्म आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस देगी हॉरर जोनर में जिसमें आपको थोड़ा स्लो स्क्रीनप्ले देखने को मिलेगा।
माईनस पॉइंट्स:
वैसे तो ये एक बेस्ट फिल्म है जिसे आईएमडीबी पर 7.4 स्टार की रेटिंग मिली है लेकिन फिल्म की कहानी को लेकर एक इशू है कि ये फिल्म आपको स्लोबेस के साथ देखने को मिलेगी तो शुरुआत में ये थोड़ा सा बोर करेगी लेकिन एक बार कब कनेक्शन बन जायेगा तो आप इसे लास्ट तक देखना चाहेंगे।
प्लस पॉइंट्स:
फिल्म की कहानी काफी रिलेटेबल है जिस तरह से इसमें एक ऐसे बंदे को दिखाया गया है जो एक टाइम पर तो काफी बेफिक्रा टाइप का होता है लेकिन जब अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए एक अच्छी जॉब की तलाश में होता है उस समय उसे जिस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है यह सब कुछ जीवन की वास्तविकता को दिखाता है यही वजह है कि आप इस फिल्म से पूरी तरह से जुड़ जाएंगे और लास्ट तक देखना चाहेंगे।
निष्कर्ष:
अगर आपको हॉरर फिल्मों में इंटरेस्ट है उसके साथ ही अगर कहानी को इमोशनली ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ रिप्रेजेंट किया जाए तो यह फिल्म आपके लिए और भी खास बन जाती है। एक ऐसी फिल्म जिसमें कलाकारों की एक्टिंग इतनी बेहतरीन देखने को मिलती है जिसकी वजह से यह एक कहानी न लगकर रियल में चलने वाला एक किस्सा लगता है। उसके साथ ही हॉरर एलिमेंट को भी मां बेटे के रिश्ते के साथ बहुत अच्छे से रिप्रेजेंट किया गया है। अगर आपको ऐसी फिल्में पसंद है तो सोनी लिव के प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 3/5*
READ MORE
The Amateur Review:एक इंटेलिजेंस ऑफिसर कैसे बन जाता है विद्रोही? जानने के लिए देखें ये फिल्म
नहीं जानते तहजीब,मुकेश खन्ना का बयान,शक्तिमान का मजाक बनाया था कपिल ने
द फैमिली मैन सीजन 3 से “पंचायत सीज़न 4” तक सब मिलेगा 2025 में।