पटौदी खानदान के शाही महल में है भूतों का साया, रातों-रात खाली किया गया महल

Saif Ali Khan Pataudi Palace

Saif Ali Khan Pataudi Palace:फिल्म इंडस्ट्री में नवाब के नाम से मशहूर सैफ अली खान और करीना कपूर के पुश्तैनी घर से जुड़ी ऐसी खबर सामने आ रही है जिसने लोगों को चौंका दिया है। कुछ ऐसी खबर सामने आई है कि सैफ अली खान और करीना कपूर के शाही महल में भूतों का डेरा होने की वजह से रातों-रात इस महल को खाली करवाया गया है। यही वजह है कि अब उस आलीशान पुश्तैनी महल में कोई नहीं रहता है।

खुद पटौदी खानदान की बेटी ने किया खुलासा:

इस बात का खुलासा खुद पटौदी खानदान की छोटी बेटी और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने अपने एक इंटरव्यू में किया है।इस खौफनाक खुलासे से लोग आश्चर्य में पड़ गए हैं और ज्यादातर लोगों को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है लेकिन यह पूरी तरह से सच्ची खबर है जिसे खुद पटौदी खानदान की बेटी ने लोगों के साथ शेयर किया है।

क्या बोलीं पुश्तैनी महल को लेकर सोहा:

फिल्म इंडस्ट्री की बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री, जिन्हें उनकी खूबसूरती के साथ-साथ बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट के लिए भी जाना जाता है, ने हाल ही में अपने दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके पुश्तैनी महल में भूतों का साया है जिसकी वजह से महल में कुछ ऐसी घटनाएं घटीं कि उस शाही महल को रातों-रात खाली करना पड़ा।

5 साल बाद सोहा ने किया बॉलीवुड में कमबैक:

आपको बता दें कि यह मौका सोहा अली खान की 5 साल बाद रिलीज हो रही फिल्म के प्रमोशन का था जब उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में पटौदी खानदान के पुश्तैनी महल में भूतों का साया होने की बात फैंस के साथ शेयर की थी। पूरे 5 साल के लंबे गैप के बाद सोहा अली खान ने ‘छोरी 2’ नाम की हॉरर फिल्म के द्वारा एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है।

आईए जानते हैं क्या है सच्चाई:

आपको बता दें कि यह बात तो पूरी तरह से सच है लेकिन वह पटौदी पैलेस, 800 करोड़ की कीमत वाला दुनिया भर में मशहूर पटौदी महल न होकर, उसके पास में स्थित एक बहुत पुरानी इमारत है जिसे लोग पीली कोठी के नाम से जानते हैं।

सोहा अली खान ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वे लोग पटौदी के रहने वाले हैं और हरियाणा में उनका पुराना घर है जिसे लोग पटौदी महल के नाम से जानते हैं लेकिन उसके ही पास में एक पीली कोठी के नाम से मशहूर इमारत बनी हुई है।

इस कोठी के बारे में शायद बहुत ज्यादा लोग नहीं जानते होंगे लेकिन पहले सोहा और सैफ की फैमिली उसी पीली कोठी में रहा करती थी। लेकिन एक रात कुछ ऐसी भयानक घटना घटी जिसकी वजह से रातों-रात सबने अपना सामान पैक किया और घर को खाली कर दिया।

आखिर क्या वजह थी पीली कोठी खाली करने की:

सोहा अली खान ने बताया कि यह बहुत पुरानी बात है जब कोई दुनिया में नहीं था लेकिन उनकी दादी और परदादी उस पीली कोठी में रहा करती थीं। जब उस घर में रहने वाले लोगों को भूत थप्पड़ मारता था, इसके बाद गालों पर हाथ के निशान भी बन जाते थे।

सोहा अली खान का कहना है कि जैसा उन्होंने अभी तक सुना है, उनकी परदादी को कई बार भूत ने थप्पड़ मारा था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पता नहीं यह सब उस वक्त हुआ भी था या नहीं लेकिन एक प्राइम स्टेट होने के बावजूद अभी तक वह पुराना महल खाली पड़ा हुआ है

जो अब एक खंडहर में परिवर्तित हो गया है। तो यह बात तो पक्की है कि जरूर कोई न कोई बात तो है कि अभी तक उस जगह पर न तो कोई रह रहा है और न ही कोई उस पर कब्जा करने के लिए सामने आता है।

READ MORE

5 Big Films Coming in 2025:बड़ी फिल्मों के बड़े विलेन।

15 to 20 April OTT Releases: सालों पुरानी फिल्म जिसके ओटीटी रिलीज़ का है इंतजार, इस हफ्ते होगा ख़त्म

Kick 2: कब आएगी किक 2?

शादी के इतने साल बाद इमरान खान ने बताई अवंतिका से तलाक की वजह

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now