कलंक टाइम ट्रेवल के नाम पर
Ditto Amazon miniTV Review :डिट्टो फिल्म आपको फ्री में मिनी टीवी पर देखने को मिलने वाली है। बात की जाये अगर इस फिल्म की हिंदी डबिंग की तो वो बहुत बढ़िया तरीके से की गई है और सबसे अच्छी जो बात है इस फिल्म की आप इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है।
फिल्म की बात की जाए के ये फिल्म हमारी टीम को कैसी लगी है तो यहाँ पर हम ये बताना चाहेंगे के ये फिल्म अपनी स्टोरी से कुछ ख़ास प्रभावित नहीं कर सकी है अगर आप लोग लव स्टोरी फिल्मे देखना बहुत पसंद करते है तो हो सकता है के ये फिल्म आपलोगो को थोड़ी बहुत फिल्म पसंद आ भी जाये पर फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको इम्प्रेस कर सके।
फिल्म में मेन लीड में जो कैमेस्ट्री दिखाई गयी है वो उतनी ख़ास नहीं है जितना ख़ास बनाई जा सकती थी। फिल्म टाइम ट्रेवल को प्रजेंट करती है जहा दिखाया गया है के एक लड़का एक लड़की को पटाने की कोशिश में लगा हुआ है। फिर एक दिन दूसरे ग्रह से उस लड़के पास काल आता है और वो उस लड़की से टिप्स लेने लग जाता है के कैसे लड़कियों को इम्प्रेस किया जाए इसके बाद बहुत सी चीज़े उस लड़के की ज़िंदगी में बदल जाती है।
अब आगे क्या होता है ये सब कुछ जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। अगर आप लोगो को लव स्टोरी देखना पसंद है आप को कोई फर्क नहीं पड़ता है के कहानी में क्या हो रहा है क्यों हो रहा है कोई लॉजिक है भी या नहीं बस आपको लव स्टोरी ही देखनी है तब आप अपने दिमाग को बंद कर के इस फिल्म को एक बार देख सकते है। वो भी तब जब आपके पास देखने को कुछ भी न हो।
फिल्म में एक्टर और एक्ट्रेस की अच्छे से कास्टिंग की गयी है बस इसकी स्टोरी में बिलकुल भी दम नहीं है। फिल्म के कॉन्सेप्ट की बात की जाये तो वो बहुत ही अच्छा था डायरेक्टर अगर चाहता तो ये फिल्म बहुत अच्छे से बनाई जा सकती थी पर ऐसा न हो सका। फिल्म इंटरटेनमेंट देने में नाकामयाब रहती है।
फिल्म बहुत ही बोरिंग है अगर आपको प्यार मोहब्बत वाली फिल्मे देखना ज़ादा पसंद नहीं है तब आप इस फिल्म से बहुत दुरी बनाये।
थलापथी विजय की वो दमदार आने वाली फिल्म जिसका इंतज़ार दुनिया भर के फैन को है