थलापथी विजय की वो दमदार आने वाली फिल्म जिसका इंतज़ार दुनिया भर के फैन को है

The Goat Thalapathy Vijay powerful upcoming film

The Goat Thalapathy Vijay powerful upcoming film:दोस्तो फिल्मी ड्रिप पर बॉलीवुड की चटपटी गॉसिप में आपका स्वागत है।


आज हम बात करेंगे थलापथी विजय की आने वाली फिल्म द गोट के बारे में । हालाकि इसका अभी सिर्फ टीजर ही रिलीज़ किया गया है और टीजर में रोड एक्शन सीक्वेंस दिखाया गया है जिसको देख कर इतना तो समझ आ रहा है को इस फिल्म को इंडिया से बाहर शूट किया गया है।


इस फिल्म के हीरो थलापथी विजय की बात करे तो बीते दिनों उनकी तरफ से ये खबर आई थी की वो फिल्मों से संन्यास ले लेंगे और अब कोई भी फिल्म नही करेंगे।


जिससे सुनकर उनके फैंस काफी दुखी हुए थे । खैर फिलहाल के लिए ये फिल्म आ रही है बाकी तो बाद में ही पता लगेगा की साउथ के ये सुपरस्टार आगे फिल्मों में काम करेंगे या नही।

बेस्ट फिल्म थलापति विजय

Leo- यह फिल्म २०२३ में रिलीज़ की गई थी जो के एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म थी।
इस फिल्म को बनाने में लगभग २५० करोड़ का खर्च आया था ।


लियो फिल्म की स्टोरी की बात करे तो फिल्म का हीरो अपने परिवार के साथ हिमाचल के एक विलेज में शांति से रह रहा होता है।


और अपना एक छोटा सा कॉफी शॉप का बिजनेस कर रहा होता है तभी कहानी अचानक से एक रात एक नया मोड़ लेती है और इनका सामना कुछ गुंडों से होता है ।

The Goat Thalapathy Vijay powerful upcoming film


हम आपको बता दे ये सिक्वेंस बहुत ही रोमांच से भरा हुआ है जहां पर हीरो का परिवार उसी रेस्टोरेंट में मौजूद होता है और किस तरह हीरो उस सिचुएशन को हैंडल करता है और किस तरह से इस घटना के हो जाने के बाद अपना बदला लेता है सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी ये फिल्म।

Leo cast- इस फिल्म की कास्ट की बात करे तो इसमें साउथ के सुपरस्टार थलापथी विजय, तृषा कृष्णन,मडोना सेबेस्टियन,संजय दत्त लीड रोल में नजर आए थे ।


leo ott release date- इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर १६ नवंबर २०२३ को रिलीज किया गया था ।
ये फिल्म इंडिया के नंबर १ फ्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गई थी ।


leo कलेक्शन- इस फिल्म के कलेक्शन की बात करे तो इसने 598 करोड़ की कमाई की थी ।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment