ACP Pradyuman return to CID 2 again confirmed:एसीपी प्रद्युमन के किरदार में नजर आने वाले कलाकार “शिवाजी साटम” (Shivaji Satam) को सोनी टीवी के शो “सीआईडी” (CID) में काम करते हुए अब तक तकरीबन 25 साल हो चुके हैं। हालांकि इस बीच सीआईडी को काफी बार बंद भी किया गया। वर्तमान समय में इसे “सीआईडी 2” (CID 2)
के नाम से ओटीटी और टीवी पर टेलीकास्ट किया जाता है। बीते दिनों उन्हीं को लेकर एक खबर निकलकर सामने आई। जिसमें बताया जा रहा था, कि एसीपी प्रद्युमन के किरदार को जल्द ही मार दिया जाएगा। जिसके बाद एसीपी की जगह पर एक नया चेहरा दिखाई देगा। पर अब बताया जा रहा है, कि एसीपी प्रद्युमन के किरदार में नजर आने वाले कलाकार शिवाजी को शो से हटाया नहीं जाएगा। जिसका मुख्य कारण दर्शकों का प्यार और डिमांड है।
कौन करने वाला था? शिवाजी साटम को रिप्लेस:
खबरों की माने तो पॉपुलर कलाकार “पार्थ समथान” (Parth Samthaan) को शिवाजी से रिप्लेस करने का प्लान सीआईडी के मेकर्स ने बनाया था। इसके बाद हाल ही में आए नए एपिसोड में एसीपी प्रद्युमन मर जाते हैं,तभी शो में पार्थ की एंट्री दिखाई गई है,जिसे देखकर लोगों का गुस्सा फूटा।
क्योंकि उनका मानना है,शिवाजी इस सीआईडी शो के सिर्फ एक कलाकार नहीं बल्कि,इसकी जान भी हैं साथ ही उन्होंने ही सीआईडी की नीव भी रखी है, ऐसे में इस तरह से इतने मुख्य कलाकार को बदल देना बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं होगी।
कब होगी? एसीपी प्रद्युमन की वापसी:
सोर्सेज के मुताबिक सीआईडी के सीजन 2 में भी एसीपी प्रद्युमन के किरदार को हटाया नहीं जाएगा।जल्द ही वह फिर से सीआईडी में अपनी धमाकेदार वापसी भी करेंगे। क्योंकि दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए शो के मेकर्स को भी यह बात अच्छे से समझ में आ गई है, एसीपी प्रद्युमन का किरदार काफी अहम है जिसे मारना संभव नहीं।
क्या होगा पार्थ समथान का रोल:
यह पहली बार नहीं है की सीआईडी के किसी किरदार को मारा गया हो। इससे पहले भी दया और उनकी टीम के अन्य लोगों को भी मारा जा चुका है। हालांकि कुछ समय बाद फिर से उस मरे हुए किरदार की वापसी हो जाती है, ठीक इसी तरह से एसीपी प्रद्युमन के किरदार के साथ भी किया जाएगा, जिसमें जल्दी शिवाजी वापस लौटेंगे और जल्दी शूटिंग भी शुरू कर देंगे। जिससे यह साफ हो गया है कि पार्थ सीआईडी का हिस्सा शॉर्ट टाइम तक ही रहेंगे और आने वाले एपिसोड्स में जल्द ही हटा दिए जाएंगे।
सीआईडी २ ओटीटी प्लेटफॉर्म:
पिछले कई सालों से चल रहे क्राईम ड्रामा शो सीआईडी का फिलहाल सीजन 2 टेलीकास्ट किया जा रहा है। जिसे टीवी पर “सोनी चैनल” और ओटीटी पर “नेटफ्लिक्स” और “सोनीलिव” जैसे प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया जा सकता है।
न्यूज़ सोर्स: jagran.com
READ MORE
जाह्नवी कपूर को मिली गिफ्ट में लैंबॉर्गिनी कार ,किसने दिया इतना बड़ा गिफ्ट
NeZha 2 हिंदी डबिंग ओटीटी सिनेमा रिलीज़ डेट
Dogman Movie Review:कुत्ते का सर इंसान की बॉडी,विलन बिल्ली मज़ेदार कहानी
आमिर खान की हो रही है तीसरी शादी?फिर से आया गौरी आमिर का रिश्ता चर्चा में