ग्राफिक नोवल पर आधारित डॉग मैन 2025 की पिटर हेस्टिंग के द्वारा बनाई एक एनिमेटेड फ़िल्म है ये एक तेजी के साथ चलने वाली फिल्म है जिसे देखकर: मजा तो जरूर आने वाला है आइये जानते हैं कैसी है ये फिल्म क्या आपको इसे आपका टाइम देना चाहिए या नहीं
कहानी
कहानी बहुत ज्यादा लंबी नहीं है यह सिर्फ डेढ़ घंटे की फिल्म है जो कि आसानी से खत्म की जा सकती है पुलिस फोर्स में काम करने वाले यहां एक ऐसे आदमी की कहानी को दिखाया गया है जो अपने कुत्ते के साथ जाकर अपराधियों को पकड़ता है अब सामने मुजरिम के तौर पर इसे एक बिल्ली दिखाई देती है ये बिल्ली बहुत खतरनाक बिल्ली है एक दिन फिल्म के हीरो जोकि एक पुलिस वाले की भूमिका में है इसका एक्सीडेंट हो जाता है।
इस एक्सीडेंट में इसका सर बेकार हो जाता है और बस बॉडी बचती है दूसरी ओर कुत्ते की पूरी बॉडी खत्म हो जाती है बस सर ही बचता है तब उस कुत्ते का सर इसकी बॉडी में लगा दिया जाता है और उसका नाम हो जाता है डॉग मैन।

अब यह डॉग मैन एक नए अवतार में दिखाई पड़ता है जिसे उस खतरनाक बिल्ली का सामना करना पड़ता है जिसने सब की नाक में दम कर रखा है क्या यह डॉगमैन बिल्ली को पकड़ पता भी है या नहीं यही सब कुछ जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा हिंदी में।
क्या है फिल्म में खास
कहानी अपने मस्ती भरे अंदाज में आगे बढ़ती जिसे देखकर मजा आता है ऐसा नहीं है कि इसे सिर्फ बच्चे ही देखकर इंटरटेन हो सके बल्कि बड़े भी देख सकते हैं और वही मज़ा उन्हें भी मिलेगा जो बच्चो को मिलने वाला है। हिंदी डबिंग काफी शानदार है जो डेडपूल वॉल्वरिन जैसी ही प्रतीत होती है,डबिंग काफी हंसी मजाक में की गई है।
शुरुआत में तो ऐसा लगता है कि यहां कुछ इंटरेस्टिंग होने वाला नहीं है,पर जैसे ही फिल्म आगे बढ़ती है इसमें आपका इंटरेस्ट बढ़ने लगता है क्लाइमेक्स इतना शानदार है कि वह चलता ही रहता है चलता ही रहता है और आपका मन यही करता है कि यह बस चलता ही जाए। कहानी में बहुत कुछ तो नहीं पर यह पूरी तरह से इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग है जो पूरी तरह से दर्शकों को खुद से बांधकर रखती है।
फिल्म के एनीमेशन स्टाइल वीएफएक्स सीजीआई को बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया गया है जो कलर ग्रेडिंग है वह एक अलग ही दुनिया में हमें प्रवेश करती है एनिमेटेड फिल्मों में कलर ग्रडिंग को इस तरह से दिखाया जाता है जो बच्चों को बहुत आकर्षित करें पर यहां पर बच्चों के साथ-साथ यह कलर बड़ों को भी आकर्षित करते दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म के नेगेटिव पॉइंट
फिल्म इतनी तेजी के साथ आगे बढ़ती है कि कहीं-कहीं पर लगता है कि थोड़ी थम जाए एनिमेटेड फिल्म है,तो लॉजिक की बात तो न ही की जाए तो ज़ादा अच्छा है। डॉगमैन के बहुत ज़ादा डायलॉग नहीं है वही बिल्ली को ज़ादा बोलते दिखाया गया है। यहां बहुत ज़ादा ट्विस्ट और टर्न देखने को नहीं मिलते है
निष्कर्ष
अगर मै अपनी बात कहु मुझे एनीमेशन फिल्मे देखने का ज़ादा शौक नहीं है पर फिर भी मुझे यह सीरीज देख कर काफी मज़ा आया फिल्म देखने से पहले मेरा दिमाग किसी बात को लेकर थोड़ा खराब था पर इसे देखने के बाद फील गुड़ वाली फीलिंग आयी।अभी यह सिनेमा घरो में लगी है जाइये परिवार के साथ और इस वीकेंड इसका मज़ा लें मेरी तरफ से इसे दिए जाते है पांच में से ३ स्टार की रेटिंग।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
आमिर खान की हो रही है तीसरी शादी?फिर से आया गौरी आमिर का रिश्ता चर्चा में


