आमिर खान की हो रही है तीसरी शादी?फिर से आया गौरी आमिर का रिश्ता चर्चा में

by Anam
Is Aamir Khan going to marry for the third time

आमिर खान एक बार फिर से दर्शकों के बीच चर्चा में आते है खबर है कि उन्होंने अपनी दोस्त और गर्लफ्रेंड गौरी स्प्राट से शादी कर ली है यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जानते है क्या है पूरा सच

आमिर और गौरी का रिश्ता:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान ने अपने जन्मदिन 14 मार्च से एक दिन पहले 13 मार्च को एक इवेंट में गौरी और अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि दी जिससे सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया हर तरफ आमिर और गौरी की चर्चा हो रही थी।

आमिर खान ने मीडिया को यह भी बताया था कि गौरी और उनकी मुलाकात 25 साल पहले हुई थी उसके बाद उनका मिलना जुलना नहीं हुआ फिर कुछ समय पहले वह फिर से टकराए और धीरे धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई।

गौरी बंगलौर की रहने वाली है और बीब्लंट नाम का सैलून चलाती है साथ ही वह अमीर खान के प्रोडक्शन हाउस में डिज़ाइन हेड के तौर पर भी काम करती है।

शादी की खबर सच या अफवाह:

आमिर और गौरी की शादी की खबरे तेजी से सोशल मीडिया में फैली हुई है हालांकि एक इवेंट के दौरान जब आमिर से शादी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि 60 की उम्र में मुझे शादी शोभा नहीं देती इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आमिर खान अभी शादी को लेकर नहीं सोच रहे है। और उनकी शादी को लेकर इससे पहले भी अफवाहें आती रही है।हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

दोनों अपने रिश्ते में खुश:

खबरों और अफवाहों पर नजर न डाले तो आमिर खान ने गौरी और अपने रिश्ते के बारे में सार्वजनिक तौर पर बात तो की है लेकिन शादी को लेकर कोई खबर नहीं दी है।अभी फिलहाल वह दोनों एक दूसरे के साथ खुश है और अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे है। आमिर खान की बहन निखत भी इस रिश्ते से काफी खुश है वहीं उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव भी इस रिश्ते से खुश है और गौरी के साथ अच्छे रिश्ते रखती है।

फैंस का रिएक्शन:

आमिर खान और गौरी स्प्राट के रिश्ते को लेकर फैंस ने अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी है जिसमें एक यूजर ने कहा ‘प्यार की कोई उम्र नहीं होती’ वहीं एक ने इस रिश्ते की आलोचना करते हुए ‘लव जिहाद’ का नाम दे दिया इसके अलावा एक यूजर ने कहा कि “गॉड गिफ्टेड हीरो आमिर खान’।

आमिर खान ने जिस तरह से अपने रिश्ते को छुपाने की बजाय सबके सामने रखा इस बात के लिए उनकी सराहना हो रही है वहीं कुछ यूजर तीसरी शादी को लेकर आलोचना कर रहे है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Sitaare zameen par:आमिर खान ने जेनेलिया डिसूजा के साथ फिल्म का गाना किया शूट,कब होगी रिलीज

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts