Sushmita Sen की एक्स भाभी चारु आसोपा बेचती है कपड़े, भाई राजीव सेन ने कहा ड्रामा करती है

Sushmita Sen ex-sister in law Charu Asopa sells clothes

Sushmita Sen ex-sister in law Charu Asopa sells clothes:आज कल टीवी की एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की एक्स वाइफ चारु आसोपा काफी चर्चाओं में है।बीते कुछ दिन पहले अभिनेत्री मुंबई छोड़ के अपने होम टाऊन चली गई जहां वह कपड़े बेचती है उनकी यह वीडियो को देख वह चर्चा में आ गई है वहीं उनके एक्स हसबैंड राजीव सेन भी भड़के, क्या है पूरा मामला चलिए जानते है।

मुंबई छोड़ होम टाऊन की वापसी

चारु ने 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी दोनों की एक बेटी जियाना है पर आपसी मतभेद रहने के कारण दोनों ने 2023 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया। बेटी जियाना की परवरिश का जिम्मा चारु ने लिया वह सिंगल मदर की तरह उसकी देखभाल कर रही थी।

फिर अचानक चारु ने मुंबई छोड़ने का फैसला लिया और अपने होम टाऊन बीकानेर अपने माता पिता के साथ शिफ्ट हो गई।पर चर्चा में वह तब आई जब उनकी ऑनलाइन कपड़े बेचने की वीडियो सामने आई और फैंस यह देखकर हैरान थे कि क्या चारु आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं जो उन्हें कपड़े बेचना पड़ रहे हैं।

मुंबई के खर्च नहीं उठा पा रही थी

चारु से जब इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि मुंबई के खर्च बहुत ज्यादा है वहां रहना आसान नहीं साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब वह शूटिंग पर जाती थी तो उन्हें अपनी बेटी को नैनी के पास छोड़ना पड़ता था और वह अपनी बेटी को अकेला छोड़ना नहीं चाहती थी इसलिए उन्होंने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया और अपने होमटाउन शिफ्ट हो गई।

पति का फूटा गुस्सा

चारु आर्थिक तंगी से जूझ रही है इस पर उनके पति राजीव सेन ने कहा कि वह ड्रामा करती है उनका कहना था कि चारु अपनी फैमिली के साथ अभी क्रूस पर पार्टी कर रही थी जिसमें पैसे लगते हैं साथ ही उन्होंने बीकानेर में एक घर भी खरीदा है

और घर खरीदना कोई आसान बात नहीं इस पर चारु ने जवाब देते हुए कहा ‘मैं जो कुछ भी करती हूं तुम्हें ड्रामा लगता है’ उन्होंने यह भी बताया है कि उन्होंने बीकानेर में जो घर लिया है वह लोन पर लिया है और जितना वह मुंबई में रेंट देती थी उतना इस घर का ईएमआई भरेंगी उन्हें यह करना ज्यादा सही लगा।

कई टीवी सीरियल का रह चुकी हिस्सा

चारु ने साल 2011 में सीरियल “देवों के देव महादेव” में राजकुमारी रेवती का किरदार निभाया था जिससे उन्हें पहचान मिली इसके बाद वह बच्चों के लोकप्रिय शो “बालवीर” में नजर आई जिसमें वह अटकती परी के रूप में दिखाई दी।इसके अलावा सीरियल मेरे अंगने में ,जीजी मां और कैसा है यह रिश्ता अंजाना जैसे धारावाहिक में नजर आई।

चारु आसोपा एक अभिनेत्री ही नहीं बल्कि वो एक विलॉगर भी है उनके यूट्यूब चैनल पर लाखों में सबस्क्राइबर है जहां वह अपने डेली रूटीन को साझा करती है।

READ MORE

पहली बार एप्पल AirDrop पर बनी हॉरर थ्रिलर फिल्म

पलक तिवारी ने रैंप वॉक पर दिखाएं जलवे,फैंस ने बताया श्वेता तिवारी की कॉपी

Demonte Colony 3:डायरेक्टर अजय ज्ञानमुथुजल्द ही लाएंगे अगली कड़ी।

कॉन्ट्रैक्ट किलर को हुआ एक लड़की से प्यार,अपनी माँऔर लड़की के बीच फंसा,क्या होगा आखिर अंत ?

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now