Demonte Colony 3:डायरेक्टर अजय ज्ञानमुथुजल्द ही लाएंगे अगली कड़ी।

Demonte Colony 3 shooting starting soon

Demonte Colony 3 shooting starting soon:साल 2024 में आई हॉरर फिल्म “डेमोंटे कॉलोनी 2” जिसे दर्शकों द्वारा काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिला। इसी के चलते फिल्म के निर्देशक “अजय ज्ञान मुथु” ने “डेमोंटे कॉलोनी पार्ट 3” बनाने का भी निर्णय लिया है जिसमें बीते शनिवार को उन्होंने अपनी इस नई फिल्म की कास्टिंग के लिए नए कलाकारों को आमंत्रित किया।

और निर्देशक द्वारा इस कास्टिंग कॉल के दौरान काफी दिलचस्प बात भी निकल कर सामने आई है। जिसमें अजय सिर्फ 20 से 70 वर्ष के पुरुषों को ही अपनी इस अगली गली कड़ी की फिल्म में लेंगे साथ ही सिर्फ 42 साल से 45 वर्ष तक उम्र वाली महिलाओं को फिल्म का हिस्सा बनाएंगे।

Demonte Colony 3 Shooting Starting Soon

PIC CREDIT X

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 50 वर्ष तक के अंग्रेजों की भी तलाश कर रहे हैं। निर्देषक अजय ज्ञान मुथु ने इस पूरे मामले को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि अबे जल्दी से जल्दी डेमोंटे कॉलोनी 3 किस स्टार कास्ट को तैयार करने के लिए लगे हुए हैं।

साथ ही यह भी बताया कि इस फिल्मी कास्टिंग में कोई भी हिस्सा ले सकता है, जिसके लिए उन्होंने अपनी इसी पोस्ट में एक ईमेल एड्रेस भी ड्रॉप किया है, जिससे सभी इच्छुक लोग इसमें पर भाग ले सकें।

क्यों हुई डेमोंटे कॉलोनी प्रसिद्ध:

साल 2015 में डेमोंटे कॉलोनी का पहला भाग रिलीज किया गया था जिसकी शैली हॉरर कैटेगरी के अंतर्गत आता है और क्योंकि यह एक काफी यूनीक कॉन्सेप्ट पर बनी भूतिया फिल्म थी जिसके कारण दर्शकों ने इसे खासा पसंद किया।

डेमोंटे कॉलोनी ने हॉरर जॉनर की फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की। और फिर ८ साल बाद इसका सेकंड पार्ट भी रिलीज किया गया और अब दर्शकों की उत्सुकता और फिल्म की सक्सेस को देखकर अजय फिर से मैदान में कूदना चाहते हैं और डेमोंटे कॉलोनी ३ जल्दी है हमारे सामने पेश करेंगे।

कलाकारों का जादू:

डेमोंटे कॉलोनी की शुरुआत यानी इसके पहले भाग में अरुलनिथी और प्रिया भवानी शंकर मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। तो वहीं इसके सेकंड पार्ट में अरुण पांडियन,मुथु कुमार, मीनाक्षी जैसे कलाकारों ने फिल्म में शामिल होकर इसमें चार चांद लगा दिए थे।। और अब दर्शकों को इसके तीसरे पाठ का बेसब्री से इंतजार है, देखने वाली बात होगी कि इस बार कौन से नए चेहरे फिल्में दिखाई देंगे।

डेमोंटे कॉलोनी फ्रेंचाइजी कलेक्शन:

Saknilk के अनुसार 22 मार्च 2015 के दिन रिलीज हुई फिल्म डेमोंटे कॉलोनी जिसने अपने लाइफटाइम में तकरीबन 17 करोड रुपए की कमाई की थी। जिसे आर.अजय ज्ञानमुथु के डायरेक्शन में तैयार किया गया। साल 2024 में डेमोंटे कॉलोनी पार्ट 2 रिलीज हुआ, जिसने 85 दिन तक सिनेमाघर में कब्जा किया और इस दौरान तकरीबन 32.53 करोड रुपए का टोटल कलेक्शन किया।

READ MORE

कॉन्ट्रैक्ट किलर को हुआ एक लड़की से प्यार,अपनी माँऔर लड़की के बीच फंसा,क्या होगा आखिर अंत ?

Devmanus: संजय मिश्रा की हाईएस्ट रेटिंग फिल्म पर, क्या महेश मांजरेकर की रिमेक पड़ेगी भारी??

क्यों सिनेमाघरों में सन्नी देओल और अजीत का जोश पड़ा फीका?

North of North Review:फुल ऑफ इमोशन,पैशन एंड कॉमेडी मस्ट वॉच शो

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now