जब कुकिंग रियलिटी शोज के नाम आते हैं तो उनमें सबसे ऊपर “मास्टरशेफ” जैसे शो का नाम सबसे ऊपर आता है। जिसे विदेश के साथ-साथ हमारे देश में भी प्रसारित किया जाता है। और इस साल चल रहे “सेलेब्रिटी मास्टरशेफ” के सीजन को सोनी लिव पर लाया गया। जिसका आज 11 अप्रैल 2025 के दिन फाइनल होने वाला था और इस फाइनल का रिजल्ट अब सामने आ चुका है जिसके मौजूद कंटेस्टेंट “गौरव खन्ना” ने मास्टरशेफ के इस सीजन को जीत लिया है साथ ही उन्होंने इंडिया के पहले सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का तमगा भी हासिल कर लिया है।
कितने कंटेस्टेंट ने लिया था हिस्सा:
वैसे तो बहुत सारे लोगों ने इस बार शो में हिस्सा लिया,इसका कारण इसकी थीम थी क्योंकि इस बार मास्टरशेफ में सिर्फ सिलेब्रिटीज को ही लिया गया। और इसके फाइनल आते-आते सिर्फ 5 कंटेस्टेंट ही बचे थे और अब फाइनली शो में मौजूद जज को गौरव खन्ना ने पूरी तरह से इंप्रेस कर लिया और वह 20 लाख का कैश प्राइज भी जीत लिया।
गौरव खन्ना के जीतने का कारण:
वैसे तो शो में गौरव के अलावा चार और कंटेस्टेंट देखने को मिले पर गौरव के नंबर वन पर आने का मुख्य कारण गौरव द्वारा बनाई गई वह स्पेशल डिश थी, जिसे खाकर जज हैरान और परेशान हो गए। क्योंकि इससे पहले इस तरह की खास डिश उन्होंने कभी नहीं चखी थी। शो के जज की बात करें तो इनमें मुख्य तौर पर रणवीर बरार विकास खन्ना और फराह खान जैसे तीन धाकड़ जज रखे गए थे।
क्यों गौरव ने अनुपमा से ली विदाई:
“सेलिब्रिटी मास्टरशेफ” में आने से पहले गौरव स्टार प्लस के काफी चर्चित शो “अनुपमा” में “अनुज” के किरदार को निभा रहे थे पर मास्टरशेफ की और उनका झुकाव इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने इसमें हिस्सा लेने के लिए बीच से ही अनुपमा को छोड़ दिया। गौरव की इस हरकत के कारण उनके फैंस भी उनसे काफी ना खुश दिखाई दिए थे हालांकि अब गौरव की जीत के बाद उनके फैंस भी उन्हें काफी सपोर्ट करेंगे और उनके अनुपमा टीवी शो को छोड़ने के फैसले को भी समझ सकेंगे।
READ MORE