मनीषा रानी, जिनका नाम बिग बॉस को पार्टिसिपेट करने के बाद लोगों के बीच फेमस हो गया है। अक्सर मनीषा रानी अपने बेबाक बयानो के कारण तो कभी अपने चुलबुले अंदाज के कारण लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बनी रहती हैं। आपको बता दें कि 27 वर्षीय मनीषा रानी एक बेहतरीन इंडियन डांसर के साथ-साथ इंटरनेट पर्सनेलिटी भी है
जिन्होंने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 पार्टिसिपेट करने के साथ-साथ शो की सेकंड रनर अप भी रही थी। इसके अलावा मनीषा रानी को झलक दिखला जा 11 शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए जाना जाता है जिसके बाद यह शो के उस सीजन की विनर भी रही थी।
मिडिल क्लास फैमिली से निकल, कमाया फेम और नाम:
मनीषा रानी का भले ही बॉलीवुड से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है लेकिन डांसिंग के क्षेत्र में उन्होंने अपना एक अलग मुकाम बनाया है। बिहार के मुंगेर जिला के एक गांव में 9 जून 1997 में इनका जन्म हुआ था। अपने एक इंटरव्यू में मनीषा ने बताया था कि जब वह सिर्फ 8 साल की थी तब उनके माता-पिता एक दूसरे से अलग हो गए थे।
इन्होंने अपनी पढ़ाई अपने होमटाउन में रहकर पूरी की जिसके बाद वो बिहार से कोलकाता जाकर डांस क्लास को जॉइन कर लेती है अपने डांसिंग स्किल को और भी ज़्यादा इन्हेंन्स करने के लिए। कोलकाता में रहकर मनीषा ने कई जॉब्स भी की जिसमें एज़ ए वेट्रेस काम करना और बैकग्राउंड डांसर की जॉब भी शामिल है।
आखिर क्यों चर्चाओं का विषय बनी है मनीषा?
दरअसल एक्ट्रेस मनीषा रानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है जिसकी वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है ये एक्ट्रेस। अभी कुछ दिन पहले हुए सौरभ हत्याकांड में इस्तेमाल हुए नीले ड्रम के कॉन्सेप्ट पर बन रहे खूब सारे मीम्स और कंटेंट पर मनीषा ने क्रिएटर्स की फटकार लगाई और कड़ी निंदा की है। उन्होंने कंटेंट क्रिएटर को खुद को सौरव के परिवार की जगह रखकर देखने के लिए भी कहा ताकि उनके दुख और दर्द का एहसास हो सके।
शूटिंग के दौरान क्या बोली मनीषा?
अपनी शूटिंग के दौरान ही मनीषा ने एक वीडियो शूट की और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में उन लोगों की कड़ी निंदा की गई है जिन्होंने सौरभ हत्याकांड पर ही गाना बना दिया है और इस कांसेप्ट के साथ लोग मीम्स भी बना रहे है।
एक भोजपुरी सिंगर ने “ब्लू ड्रम में राजा” टाइटल के साथ गाना बनाया है जिसका बहिष्कार करते हुए मनीषा ने वीडियो में कहा कि लोगों के बीच इंसानियत खत्म हो गई है किस तरह की हरकतें समाज में शुरू हो गई है। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि अगर आपके घर में कोई खत्म हो जाता है तो क्या आप उस कांड से रिलेटेड वीडियोस और मीम्स बनाएंगे। एक्ट्रेस इस वीडियो में काफी गुस्से में नजर आयी और इस हरकत पर निंदा जताई।
READ MORE
Krrish 4 big update: कृष 4 को लेकर आ गई है यह बड़ी अपडेट ,फैंस में बड़ी बेसब्री
Karan Kundrra:वाइफ के सपोर्ट में उतरे करण कुंद्रा।
चड़ैल के चंगुल से एक माँ बचा पाएगी अपनी बेटी को