Krrish 4 big update: कृष 4 को लेकर आ गई है यह बड़ी अपडेट ,फैंस में बड़ी बेसब्री

by Anam
Krrish 4 big update

कृष 4 को लेकर दर्शक काफी समय से उत्साहित है, यह फिल्म भारत की पहली सुपर हीरो फ्रेंचाइजी का चौथा भाग होने वाली है। जिसमें रितिक रोशन एक बार फिर से अपने दमदार अवतार में दिखने वाले हैं फिल्म को लेकर कुछ बड़ी अपडेट सामने आई है जिसे जानने के बाद दर्शकों में इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है आइए विस्तार से जानते है।

क्या होगी फिल्म की कहानी:

फिल्म की कहानी क्या रहने वाली है यह तो अभी सस्पेंस है पर फिल्म की कहानी को लेकर इंडिया टुडे की तरफ से एक अपडेट सामने आया है कि इस बार फिल्म टाइम ट्रेवल के कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी साथ ही इसे भूतकाल ,वर्तमान काल और भविष्य काल कई सारी टाइम लाइन में बनाया जाएगा,

इसके अलावा रितिक रोशन इस फिल्म में ट्रिपल रोल में नजर आ सकते हैं पर मेकर्स की तरफ से अभी पुष्टि नहीं की गई है। इस बार कृष 4 में खूब सारा एडवेंचर ,जबरदस्त एक्शन, दिल छू जाने वाले इमोशंस और फैमिली बॉन्ड भी दिखाया जाएगा। पिछले तीन भागों की कहानी ने दर्शकों का दिल जीता था। राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू के दौरान कृष 4 को लेकर बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो गई है जो जादुई है पहले 15 मिनट में ही दर्शकों को अपनी तरफ खींच लेगी।

पिछले तीनों भागों की कुछ कास्ट आएगी नजर:

बात करें फिल्म की कास्ट की तो इस बार सुपर हीरो कृष की किरदार में रितिक रोशन का होना तो तय ही है साथ ही प्रियंका चोपड़ा का किरदार प्रिया मेहरा की वापसी की भी संभावनाएं नजर आ रही हैं। इसके अलावा प्रीति जिंटा और रेखा भी कृष 4 का हिस्सा हो सकती हैं।

पिछली कुछ रिपोर्टस के मुताबिक नोरा फतेही का नाम भी कृष 4 की कास्ट लिस्ट में आ रहा था हालांकि इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। वही ‘कोई मिल गया’ फिल्म का किरदार जादू भी कृष 4 का हिस्सा हो सकता है।

रितिक रोशन की पहली निर्देशन वाली फिल्म:

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अपडेट यह भी निकल कर सामने आया है कि पिछली फिल्मों की तरह इस बार राकेश रोशन इस फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे उनकी जगह रितिक रोशन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे जो उनकी पहली बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म होगी।

वहीं इस फिल्म को यशराज बैनर के तले आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करेंगे जो इस फिल्म को ग्लोबल लेवल का बनाना चाहते हैं। रितिक रोशन ने एक इवेंट में इस बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं कितना नर्वस हूं मुझे जितना पॉसिबल हो सके उतना प्रोत्साहन चाहिए’।

यह फिल्म ऋतिक रोशन के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बॉलीवुड के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है और एक बार फिर से रितिक रोशन का जलवा बॉलीवुड में छा सकता है।

READ MORE

Karan Kundrra:वाइफ के सपोर्ट में उतरे करण कुंद्रा।

Police Station Mein Bhoot:मनोज बाजपेई का नया भूतिया अवतार”।

Sweetheart:जियो हॉटस्टार पर देखें ये रोमांटिक कॉमेडी अब हिंदी में

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now