नेटफिलिक्स पर जैसिका अल्बा रिवेंज ड्रामा के साथ Trigger Warning Review in hindi

Trigger Warning Review in hindi

Trigger Warning Review ट्रिगर वार्निंग नाम की एक फिल्म नेटफिलिक्स पर रिलीज़ कर दी गयी है। ये फिल्म हमें एक रिवेंज ड्रामा पेश करने वाली है ये रिवेंज ड्रामा किसका होने वाला है ये हम अपने इस आर्टिकल में आपको आगे बताएँगे।

फिल्म बहुत बड़ी नहीं है बस एक घंटा पैतालिस मिनट में आप इस को खत्म कर सकते है फिल्म को हिंदी डबिंग में रिलीज़ किया गया है जो की बहुत ही अच्छे तरीके से प्रजेंट किया गया है। फिल्म में किसी भी तरह के एडल्ट सीन नहीं है जिससे आप इस फिल्म को अपने परिवार के साथ के बैठ कर देख सकते है।

ट्रिगर वार्निंग फिल्म की कहानी

Trigger Warning Review in hindi

इस फिल्म की कहानी आपको कुछ ज़ादा फ्रेश कंटेंट प्रजेंट करने वाली नहीं है फिल्म देखते समय आपको ऐसा महसूस होगा के इससे पहले भी अपने इस विषय पर फिल्म देख रक्खी है।

फिल्म के मेन लीड में पारकर नाम की एक लड़की को दिखाया गया है पारकर मलेट्री में काम करती है पर एक दिन उसे अपने गांव आना पड़ता है क्युकी उसके फादर के साथ कुछ प्रॉब्लम आजाती है।

गांव पहुंच कर पारकर को पता चलता है के उनके पिता को मारा गया है तब पारकर अपने पिता का बदला लेने के लिए निकलती है। पारकर धीरे-धीरे सबूतों को इकट्ठा करती है अब क्या पारकर अपने पिता के कातिलों से बदला ले पायेगी यही सब कुछ जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

ये एक टिपिकल नेटफिलिक्स की स्टोरी है इस तरह की कहानी को आपने नेटफिलिक्स पर ही काफी बार एक्सपीरियंस किया है। फिल्म की कहानी में आपको बहुत कुछ नया देखने को नहीं मिलने वाला है।

फिल्म की यू एस पी ये है के इस फिल्म में हमें एक्शन सीन बहुत ही थ्रिलिंग तरह से दिखाए गए है जिनको देख कर मज़ा आता है। देखा जाए तो बहुत ज़ादा हाई एक्शन सीन फिल्म में नहीं दिखाए गए है पर जो भी दिखाए गए है उनको देख कर आपको थ्रिलिंग एक्सपीरियंस होने वाला है।

अगर आप एक्शन फिल्म देखने के शौकीन है तो आप इस फिल्म को देख सकते है। आप अगर बहुत फिल्मे देखते है और फिल्मो के मास्टर है तो फिल्म में जो आगे दिखाया जाने वाला है वो आप पहले ही पता कर लेंगे फिल्म की स्टोरी बहुत ज़ादा घुमाऊ नहीं है आसानी से प्रिडिक्ट हो जाती है।

फिल्म में एक्टर जैसिका अल्बा ने बहुत ही बढ़िया काम किया है। फिल्म में जैसिका ने गन और कोल माइनिंग में तलवार के द्वारा फाइट सीन किये वो सीन बहुत ही इम्प्रेसिव है। जैसिका अल्बा की परफॉर्मेंस देखने के लिए भी आप इस फिल्म को एक बार देख सकते है।

अगर आपके पास देखने को कुछ नहीं है तब आप नेटफिलिक्स पर जाकर इस फिल्म को देख सकते है। हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है पांच में से ढाई स्टार।

प्यार मोहब्बत दोस्ती का खूबसूरत अहसास इश्क़ विश्क रिबॉन्ड

Untitled design 5 1

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment