Ayesha Takia Birthday:13 साल की कॉम्प्लान गर्ल आयशा टाकिया ने 14 साल पहले बॉलीवुड को कहा था अलविदा, आखिर क्या थी वजह

by Anam
Ayesha takia birthday,movies and personal life

Ayesha takia birthday,movies and personal life:आयशा टाकिया बॉलीवुड की उन खूबसूरत अभिनेत्री में से एक है जिन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी काम किया है, अपनी क्यूट में से जाने जाने वाली आयशा ने 14 साल पहले ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया वही फेल प्लास्टिक सर्जरी से भी काफी चर्चा में रही। 10 अप्रैल 1986 को जन्मी आयशा टाकिया 39 साल की हो गई है और एक बेटे की मां है उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

13 साल की उम्र में शाहिद कपूर के साथ आई नजर:

आयशा टाकिया का जन्म 10 अप्रैल 1986 में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था इनके पिता गुजरती हिन्दू और मां कश्मीरी मुस्लिम थी।आयशा ने बहुत कम उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दी थी वह जब 13 साल की थी तो शाहिद कपूर के साथ कॉम्प्लान गर्ल बनकर कॉम्प्लान के एडवरटाइजमेंट में नजर आई थी,

इसके बाद उन्होंने सिंगर फाल्गुनी पाठक के एल्बम सॉन्ग ‘मेरी चुनर उड़ उड़ जाए’ में काम किया जिससे लोग उन्हें पहचानने लगे उस समय फाल्गुनी पाठक के सॉन्ग काफी लोकप्रिय होते थे।साल 2004 में आई फिल्म ‘टारज़न द वंडर कार’ से आयशा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया जिसमें इनके अभिनय को सराहा गया,

इसके बाद वह वह 2005 में साउथ हीरो नागार्जुन के साथ ‘सुपर’ फिल्म में नजर आई इसके अलावा वह ‘सलाम-ए-इश्क’ , ‘डोर’ ,’मोड़’ , ‘शादी से पहले’ , ‘दिल मांगे मोर’ , पाठशाला और ‘वांटेड’ जैसी जो उस साल की सबसे बड़ी हिट थी फिल्मों में नजर आई।

क्यूं बनाई बॉलीवुड से दूरी:

आयशा टाकिया ने साल 2009 में फरहान आजमी से शादी की इसके बाद 2011 में इनकी फिल्म मोड़ आई और यह उनके करियर की आखिरी फिल्म थी इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली।शादी के बाद साल 2013 में आयशा और फरहान के बेटे मिकाइल का जन्म हुआ और उन्होंने अपने परिवार को प्राथमिकता दी,

और फिल्मों में काम न करके अपने परिवार पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी समझा,उन्होंने अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त हो गई।एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्मों में अच्छे रोल न मिलने के कारण उन्होंने इंडस्ट्री की चका चौंध से दूर रहना ज्यादा बेहतर समझा। इसके अलावा कुछ लोगों का कहना है कि प्लास्टिक सर्जरी से उनका चेहरा खराब हो गया जिसकी वजह से वह बॉलीवुड में वापसी नहीं कर पाई हालांकि उन्होंने इस मामले में कोई बात नहीं की।

प्लास्टिक सर्जरी को लेकर नहीं चर्चा में:

आयशा टाकिया फिल्मों के अलावा अपने बदलते हुए चेहरे को लेकर काफी चर्चा में रही और काफी जद ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। दरअसल साल 2017 के आसपास आयशा टाकिया की एक इवेंट की तस्वीर वायरल हुई जिसमें उनका चेहरा पूरी तरह से बदला हुआ था उनके होंठ बहुत ज्यादा मोटे और गालों की हड्डी बढ़ी हुई लग रही थी जिससे वह पहचान में नहीं आ रही थी।

सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर जमकर वायरल हुई और लोगों ने यह अनुमान लगाया कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है जो सही तरीके से नहीं हो पाई और उनका चेहरा प्रभावित हुआ सोशल मीडिया पर लोगों ने भर भर कर कमेंट किया किसी ने कहा कि सीचेहरा पहचान में नहीं आ रहासी तो किसी ने कहा कि ‘नेचुरल ब्यूटी को खराब कर लिया’। हालांकि आयशा टाकिया ने यह स्वीकार नहीं किया कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है उन्होंने इस बारे में कोई बात नहीं की।

ट्रोलिंग से परेशान होकर इंस्टाग्राम किया डिएक्टिवेट:

साल 2024 के अगस्त के महीने में आयशा टाकिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो को शेयर की जिसमें वह कांजीवरम साड़ी में दिखाई दे रही थी, इस फोटो की वजह से उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा कुछ समय बाद उनके पास नहीं देखा कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डीएक्टिवेट कर दिया था जिससे फैंस ने यह अनुमान लगाया कि भारी टोलिंग से परेशान होकर उन्होंने अपना अकाउंट डीएक्टिवेट किया है।

READ MORE

Jun Hyun Moo Scandal:नशे में’ लाइव स्ट्रीम के बाद पहला पोस्ट:बोआ ने ना रे के बारे में क्या कहा?

Jaat Advance Booking Collection Day 1:रिलीज़ से पहले चला सन्नी देओल का जादू।

Jeetendra Birthday:83वां जन्मदिन मनाने जा रहे जितेंद्र, 200 से अधिक फिल्मों में किया काम

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now