Jaat Advance Booking Collection Day 1: बॉलीवुड की गलियों में कब से हल्ला मचा रही फिल्म “जाट” अब फाइनली पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है,और इसमें धांसू सनी देओल भाईसाहब लीड रोल में ठाठ से नज़र आएंगे। वैसे तो सनी पाजी ने अपनी पिछली फिल्म “गदर 2” में ऐसा तूफान मचाया था कि स्क्रीन पर आग लग गई हर तरफ बस उनकी दहाड़ गूंज रही थी।
बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड धुआँ-धुआँ हो गए थे, और अब वो उसी जोश-खरोश के साथ “जाट” लेकर आ रहे हैं। इस बार उनके साथ रेजिना कैसेंड्रा और रणदीप हुड्डा जैसे सितारे भी मस्ती भरे अंदाज़ में दिखेंगे। जिससे फैंस का जोश सातवें आसमान पर चढ़ गया है।
“जाट” को 2025 की सबसे बवाल फिल्मों में गिना जा रहा है और इसमें कोई शक नहीं कि तेलुगू सिनेमा के मस्तमौला डायरेक्टर गोपीचंद ने इसे ऐसा तड़का लगाया है कि देखते ही मज़ा आ जाएगा। यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में धूम मचाने उतरेगी।
जिसमें एक्शन का धमाका और थ्रिलर का तड़का ऐसा होगा कि आपकी आँखें स्क्रीन से हटेंगी ही नहीं। साथ में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे मज़ेदार साइडकिक्स भी कमाल दिखाएंगे,तो भई तैयार हो जाओ इस मसालेदार राइड के लिए।
जाट की पहले दिन की एडवांस बुकिंग:
“जाट” की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही ऐसा लगा जैसे बाज़ार में गरमा गरम समोसे बिक रहे हों। अभी तो शुरुआत में ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन भई पहले दिन ही 1.18 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन और लगभग 6000 टिकटों की बिक्री हो चुकी है।
अब ये तो कोई बम्पर धमाल नहीं है जैसे बड़े बड़े सितारों की फिल्मों में होता है। पर फिर भी सनी पाजी के जलवे के लिए ये शानदार किकस्टार्ट है। वैसे उनकी “गदर 2” की बात करें तो उसने तो एडवांस बुकिंग में 17.6 करोड़ का ऐसा तमाचा मारा था कि सबकी बोलती बंद हो गई।
रिलीज़ के बाद तो सिनेमाघरों में ऐसा गदर मचा कि पब्लिक पागल हो गई। अब देखना ये है कि “जाट” भी वैसा ही धमाल मचाएगी या थोड़ा फुस्स होकर रह जाएगी। फैंस तो बस टिकट लिए थिएटर में ढोल नगाड़े बजाने को तैयार बैठे हैं।
सनी देओल और रणदीप हुड्डा: हीरो vs विलेन
इस फिल्म में सनी पाजी तो लीड में धमाकेदार एंट्री मारेंगे। लेकिन रणदीप हुड्डा भी विलेन बनकर ऐसा गदर मचाएंगे कि सनी भाई को पसीने छूट जाएंगे, वैसे कई बार तो विलेन ही हीरो को पटकनी दे देता है, और “जाट” में भी ऐसा कुछ तगड़ा टक्कर देखने को मिलेगा।
प्रमोशन के दौरान रणदीप ने सनी पाजी की तारीफों के पुल बाँध दिए। बोले “भाई मैं तो सनी का फैन बचपन से हूँ,स्कूल में उनकी फिल्मों के डायलॉग मार-मार के दोस्तों को इम्प्रेस करता था।” ये सुनकर तो फैंस का जोश दोगुना हो गया। सनी का तो एक्शन और डायलॉगबाज़ी में जवाब नहीं और रणदीप का विलेन वाला रौद्र रूप देखकर तो रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर ऐसा तहलका मचाएगी कि आप कुर्सी से उछल पड़ेंगे।
क्या जाट, गदर 2 को पटक देगी?
अब बड़ा सवाल ये है कि क्या “जाट” “गदर 2” के रिकॉर्ड को धूल चटा देगी? अभी तो एडवांस बुकिंग थोड़ी सुस्त है। लेकिन थिएटर में रिलीज़ होते ही ये फिल्म अपने असली रंग दिखाएगी। गोपीचंद का मसालेदार डायरेक्शन सितारों की चमचमाती फौज और एक्शन का धुआंधार डोज़ इसे ब्लॉकबस्टर बनाने का पूरा दम रखता है।
ट्रेलर देखकर तो फैंस के होश उड़ गए हैं, सनी पाजी का “ढाई किलो का हाथ” फिर से गदर मचाने को तैयार है। रणदीप का खौफनाक विलेन लुक और बाकी सितारों का तड़क भड़क वाला अंदाज़ फिल्म को सुपरहिट बनाने की गारंटी देता है।
“गदर 2” ने तो सिनेमाघरों में ऐसा कोहराम मचाया था कि हर तरफ बस सनी सनी की गूंज थी। अब “जाट” से भी वैसी ही उम्मीदें हैं कि ये बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाएगी। फैंस तो पहले से ही टिकटें पकड़े “जाट जाट” चिल्लाने को बेताब हैं। तो भई 10 अप्रैल को थिएटर में धमाल मचने वाला है तैयार रहो इस मज़ेदार धमाके के लिए।
Chunky Panday:चंकी पांडे ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अपने नए रेस्तरां शुरू करने के इरादे जाहिर किए।