Jun Hyun Moo Scandal:नशे में’ लाइव स्ट्रीम के बाद पहला पोस्ट:बोआ ने ना रे के बारे में क्या कहा?

Jun Hyun Moo Scandal

Jun Hyun Moo Scandal:5 अप्रैल 2025 को दक्षिण कोरिया की दो धाँसू, चटपटी और मस्तमौला हस्तियाँ,जून ह्यून-मू और बोआ,उस दिन सोशल मीडिया पर छा गईं जब उनका एक लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो धमाकेदार तरीके से वायरल हो गया।

बोआ ने जून ह्यून-मू के घर से इंस्टाग्राम पर लाइव का बटन दबाया तो दोनों टुन्न, लुढ़कते और फुल टाइट नशे में थे। हँसी ठिठोली, मज़ाक मस्ती और बिंदास चटर पटर का ऐसा धमाल मचाया कि देखने वाले दंग रह गए। लेकिन ये चुलबुला तड़का जल्द ही गदर मचाने वाले तमाशे में बदल गया।

वीडियो में बोआ का जून ह्यून मू के साथ चिपचिपा, लिपटू और फुल चकचक पन देख सबके होश उड़ गए उनके चेहरे को टच करना बार बार ढेर होना, लटकना और लुढ़कना ऐसा लगा जैसे कोई बॉलीवुड का मसाला ड्रामा चल रहा हो।

नेटिज़न्स ने इसे देखते ही हल्ला मचाया हंगामा खड़ा किया और दोनों की तगड़ी खिंचाई शुरू कर दी। ऊपर से बोआ ने जून ह्यून-मू के घर को “गंदा” “फटेहाल” और “कबाड़खाना” कहकर चुटकी ली “अरे भाई मुझे तो कोई टेंशन ही नहीं, फिकर नॉट!” ये ढीठ और लापरवाह अंदाज़ देख दर्शकों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। जैसे कोई चटकारा मारने वाला झटका लग गया हो।

मामला तब और गर्मागर्म हो गया जब कुछ लोगों ने जून ह्यून-मू का नाम मशहूर कॉमेडियन पार्क ना-रे के साथ जोड़कर चटखारे लेने शुरू कर दिए। अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया। लोग बोले “अरे ये तो चुपके चुपके छुपम छुपाई में रोमांस का चक्कर चला रहे है”

बोआ ने तुरंत सफाई दी “अरे बाप रे मुझे तो नहीं लगता कि ये डेटिंग का ढोल पीट रहे हैं” लेकिन फिर हँसते हुए ठहाके मारते हुए बोली, “वैसे जून ह्यून-मू पार्क ना-रे के लिए एकदम लाजवाब हैं” बस ये सुनते ही पार्क ना-रे के फैंस का पारा चढ़ गया। जैसे कोई चिंगारी को भड़काने वाला बम फोड़ दिया हो फैंस ऐसे गुस्से में लाल पीले हो गए।

विवाद का ढोल पीटते हुए जब हालात बेकाबू और गदर काटने वाले हो गए तब बोआ ने 7 अप्रैल को सोशल मीडिया पर हाथ जोड़कर झुककर, और गिड़गिड़ाते हुए माफी माँगी। “हमारा लापरवाह ढंग, बेवकूफी भरी हरकतें और नौटंकी इसके लिए शर्मिंदा हूँ” उन्होंने लिखा।

पार्क ना-रे से भी पर्सनली सॉरी बोला कान पकड़े और गले लगकर मनुहार की। उधर, जून ह्यून-मू पहले तो चुपचाप मुँह सिलकर और टस से मस न होने की अकड़ में रहे। लेकिन 8 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर एक चमकदार पोस्ट ठोक दी, जो आग की तरह फैल गई जैसे कोई पटाखा फूट पड़ा हो।

फिर भी ये तूफान और कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा। सोशल मीडिया पर लोग दो खेमों में बँट गए कोई इनके पक्ष में ताल ठोक रहा है और हौसला बढ़ा रहा है,तो कोई इनकी खटिया खड़ी कर रहा है, लानत भेज रहा है। ये पूरा माजरा अब सेलिब्रिटीज़ की नौटंकी और बिंदास हरकतों का ढिंढोरा पीटने वाला गपशप का ठिकाना बन गया है। देखते हैं आगे क्या धमाल और हल्ला मचता है।

READ MORE

Jaat Advance Booking Collection Day 1:रिलीज़ से पहले चला सन्नी देओल का जादू।

Chunky Panday:चंकी पांडे ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अपने नए रेस्तरां शुरू करने के इरादे जाहिर किए।

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now