Rumpelstiltskin:लड़की के छूने से बन जाता है सोना।

Rumpelstiltskin
फिल्म का नाम: रम्पेल्स्टिल्टस्किन
कलाकार: हन्ना बैक्सटर-ईव, जॉस कार्टर
डायरेक्टर: एंडी एडवर्ड्स
रिलीज़ डेट: 7 अप्रैल 2025 (वीओडी/डिजिटल)
लंबाई: लगभग 1 घंटा 30 मिनट
रेटिंग: 3/5

Rumpelstiltskin: कल 7 अप्रैल 2025 को वीडियो ऑन डिमांड सर्विस के तहत एक नई हॉरर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म “रम्पेल्स्टिल्टस्किन” रिलीज हुई,जिसे अमेजन प्राइम वीडियो पर भी रेंटल बेसिस पर देखा जा सकता है। हालांकि फिलहाल यह फिल्म सिर्फ इंग्लिश भाषा में ही उपलब्ध है।

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से ग्रिम ब्रदर्स द्वारा लिखी गई एक पुरानी स्टोरी पर आधारित है,जिसमें मुख्य किरदारों के रूप में हन्ना बैक्सटर ईव, जॉस कार्टर और एड्रियन बाउचेट जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं। क्या यह फिल्म आपका कीमती पैसा और समय डिजर्व करती है या नहीं? चलिए जानते हैं हमारे इस आर्टिकल में।

कहानी:

फिल्म की कहानी शुरू होती है पुराने समय से जहाँ एक गरीब किसान “मिलर” को राजा द्वारा लगान न चुका पाने के कारण पकड़ लिया जाता है। इस सजा से बचने के लिए मिलर राजा से एक बड़ा झूठ बोलता है। वह कहता है कि उसकी बेटी एवलिन,जिसका किरदार हन्ना बैक्सटर ईव ने निभाया है,

उसको ऐसी जादुई शक्तियाँ मिली हैं जिनसे वह भूसे को सोने में बदल सकती है। यह बात सुनकर राजा बहुत खुश होता है और मिलर को छोड़ देता है। साथ ही राजा के सैनिक उसकी बेटी एवलिन को एक अंधेरे कमरे में बंद कर देते हैं और चेतावनी देते हैं, कि सुबह तक वह वहाँ मौजूद सारा भूसा सोने में बदल दे। हालाँकि यह संभव नहीं था और इस बारे में मिलर और उसकी बेटी दोनों को अच्छे से पता था। फिर भी अपने पिता को बचाने के लिए एवलिन चुपचाप उस कमरे में चली जाती है।

लेकिन तभी कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आता है। आधी रात को उस कमरे में “रम्पेल्स्टिल्टस्किन” नाम का एक शैतान प्रकट होता है और एवलिन से कहता है कि वह जो भी माँगेगा,वह उसे लाकर देगा। बदले में उसे अपनी कोई कीमती चीज देनी होगी।

चूँकि एवलिन अपनी और अपने पिता की जान बचाना चाहती थी,वह शैतान से हाथ मिला लेती है। सुबह होने पर वह ढेर सारा सोना राजा को दे देती है। लेकिन राजा जो बहुत चतुर था। अब वह एवलिन से शादी कर लेता है। शादी के बाद भी एवलिन शैतान से बहुत सारी चीजें माँगती है।

लेकिन एक समय ऐसा आता है,जब उसके पास शैतान को देने के लिए कोई कीमती चीज नहीं बचती। तब शैतान एवलिन से उसका होने वाला पहला बच्चा माँगता है। हालाँकि एवलिन बहुत तेज दिमाग की औरत थी। वह अपने बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद उसे चोरी छिपे कहीं दूर भेज देती है।

बाद में शैतान फिर से लौटता है और बच्चे के बारे में न बताने पर बहुत गुस्सा होता है। इसके बाद वह एवलिन को तीन दिन का समय देता है और कहता है, कि तीन दिन बाद वह वापस आएगा। अगर उसने अपने बच्चे का पता नहीं बताया। तो वह उसे और उसके राज्य को खत्म कर देगा।

अब क्या एवलिन अपने बच्चे को उस शैतान से बचा पाएगी? क्या राजा और रानी दोनों अपने बच्चे को बचाने के चक्कर में मारे जाएँगे? इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।


Video credit: Movie Trailers Source

फिल्म के पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट:

  • फिल्म में कई बड़ी कमियाँ हैं जिनमें इसका वीएफएक्स शामिल है। मेरे हिसाब से इसका मुख्य कारण यह हो सकता है कि फिल्म को बनाने में बहुत कम लागत लगाई गई। इसी वजह से इसके कई जादुई सीन में सस्तापन झलकता है। खास तौर पर अगर मैं बात करूँ, तो रम्पेल्स्टिल्टस्किन शैतान वाले सारे सीन ऐसे लगते हैं,जैसे छोटे बच्चों के कार्टून हों।
  • फिल्म की ज्यादातर शूटिंग इंग्लैंड के गाँवों में हुई है, जिनमें हर सीन को डरावना और अंधेरा दिखाया गया है। यह इसके भूतिया माहौल को और मजबूत करता है। हालाँकि यह ऐसी हॉरर फिल्म नहीं है,जिसमें खून खराबा हो। यह एक स्टोरी बेस्ड हॉरर फिल्म है, जिसमें कहानी पर फोकस किया गया है। भले ही इसका बजट कम हो लेकिन जिस तरह से फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक दिया गया है वह शानदार है।

निष्कर्ष:

अगर आपको हॉलीवुड की डरावनी फिल्में पसंद हैं, जिनमें 90 के दशक वाली हॉलीवुड हॉरर फिल्मों का माहौल हो चाहे वह अंधेरी रातें हों या सुनसान कोहरा तो “रम्पेल्स्टिल्टस्किन” में यह सब देखने को मिलता है। भले ही यह फिल्म “इविल डेड” जैसी टॉप हॉरर फिल्मों की तरह आपको हद से ज्यादा न डराए,फिर भी यह एक बार देखने लायक है।

READ MORE

पोर्न साइट्स ब्लॉक करने वाली लड़की की हॉट एंड फनी स्टोरी

Fear:अकेले में डरने वाले बिल्कुल ना देखें।

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now