The Legend Of Hanuman Season 6 Release Full Information:कब,कहाँ और किस टाइम रिलीज़ होगा द लीजेंड ऑफ हनुमान का सीजन 6,यहाँ जानिये

The Legend Of Hanuman Season 6 Release Full Information

जिओ हॉटस्टार का बहुत ही पॉपुलर शो थे लीजेंड ऑफ़ हनुमान जिसके पिछले 5 सीजन रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों को ऑफिस के सीजन सिक्स का इंतजार में सब्जी से है जो अब खत्म होने वाला है। जिओ हॉटस्टार ने अपनी इस हिट सीरीज का सीजन 6 रिलीज करने का अनाउंसमेंट कर दिया है। क्या है इसकी रिलीज डेट कितने एपिसोड सीजन के होने वाले हैं और कब यह एपिसोड रिलीज किए जाएंगे इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको आज के इस आर्टिकल में मिलेगी।

29 जनवरी 2021 को द लीजेंड ऑफ़ हनुमान के सीजन 1 का पहला एपिसोड रिलीज कर दिया गया था। दर्शकों ने इस सीरीज को बहुत ज्यादा पसंद किया था यही वजह है की मेकर्स इसके पूरे 5 सीजन अभी तक रिलीज कर चुके हैं और अब छठा सीजन रिलीज के लिए तैयार है। द लीजेंड ऑफ़ हनुमान को आईएमडीबी पर 9.1 स्टार की रेटिंग मिली है।

द लीजेंड ऑफ़ हनुमान सीजन 6 रिलीज डेट:

सीरीज की लोकप्रियता की वजह से दर्शकों को थे लीजेंड ऑफ़ हनुमान के सीजन 6 का इंतजार बेसब्री से है जो अप्रैल के इसी महीने में खत्म होने वाला है। इस सीरीज के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जिसका अनाउंसमेंट खुद जिओ हॉटस्टार की तरफ से किया गया है।द लीजेंड ऑफ़ हनुमान के सीजन 6 को 12 अप्रैल 2025 को जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।

द लीजेंड ऑफ़ हनुमान सीजन 6 टोटल एपिसोड:

इस सीरीज के सीजन 5 में आपको टोटल 5 एपिसोड देखने को मिले थे लेकिन इस बार सीजन 6 में टोटल 6 एपिसोड देखने होंगे इस सीजन की पूरी कहानी जानने के लिए। बात करें अगर एपिसोड रिलीज़ स्ट्रेटजी की तो इस बार इस सीजन के टोटल एपिसोड एक साथ प्लीज कर दिए जाएंगे उसके लिए दर्शकों को हर हफ्ते एपिसोड रिलीज का इंतजार नहीं करना होगा।टाइमिंग की बात करें तो रात 12:00 बजे इसके सभी एपिसोड एक साथ रिलीज कर दिए जाएंगे।

READ MORE

Brilliant Minds:सनकी डॉक्टर, जो मरीजों के साथ करता है ऐसे काम।

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now