जैकलीन फर्नांडिस:12 दिन से बीमार, जैकलीन को ताकत देने वाली माँ, बेटी को रोता छोड़ रुखसत हुई दुनिया से

jacqueline fernandez mother death 2025

jacqueline fernandez mother death 2025:अभी दो ही दिन बीते हैं जब इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से एक बहुत बड़ी हस्ती, मनोज कुमार, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को कई नायाब तोहफे अपनी एक्टिंग के दम पर दिए हैं, इस दुनिया से रुखसत हो गए। जिसके दो दिन बाद ही एक बार फिर से मातम छा गया है। फिल्म इंडस्ट्री की एक टैलेंटेड और खूबसूरत अभिनेत्री जैकलीन की माँ का निधन हो गया है, जिससे अभिनेत्री पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

भारतीय सिनेमा को जैकलीन जैसी होनहार कलाकार देने वाली उनकी माँ किम फर्नांडिस अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। काफी लंबे समय से एक गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं किम फर्नांडिस, जिसके बाद अब उन्हें चैन की नींद सोने का मौका मिल गया है। अपनी दर्द भरी जिंदगी से किनारा कर गईं जैकलीन की माँ। बेटी जैकलीन के लिए यह बहुत बड़े दुख की बात है, जिससे उबरना उनके लिए काफी मुश्किल है।

पिछले 24 मार्च से बीमार थीं किम:

पिछले महीने 24 मार्च को किम फर्नांडिस को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से लगातार वह अस्पताल में एडमिट थीं। उनकी हालत पहले से और भी ज्यादा क्रिटिकल होती जा रही थी। पिछले दिनों से लगातार आईसीयू में भर्ती थीं और डॉक्टर की लाख कोशिश के बाद भी उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं आया।

6 अप्रैल 2025 को हुआ निधन:

12 दिनों तक अपनी बीमारी से लड़ते हुए किम फर्नांडिस ने आखिरकार दम तोड़ दिया। हालत में सुधार तो देखने को नहीं मिल रहा था, लेकिन फिर भी उनके चाहने वालों के मन में एक उम्मीद बनी हुई थी, स्पेशली उनकी बेटी जैकलीन फर्नांडिस के मन में। लेकिन 6 अप्रैल 2025 की सुबह उनकी मौत की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया। मौत की खबर सुनते ही रिश्तेदारों की भीड़ अस्पताल में उमड़ पड़ी।

माँ के बेहद करीब थीं जैकलीन:

जैकलीन और उनकी माँ के बीच का रिश्ता काफी प्यार भरा था। अक्सर सोशल मीडिया पर जैकलीन अपनी माँ के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर किया करती थीं, जिसमें दोनों के बीच की अच्छी बॉन्डिंग साफ नजर आती थी। जैकलीन के लिए उनकी माँ सबसे मजबूत ताकत देने वाली और इमोशंस से ओतप्रोत करने वाली थीं। बेटी को पॉजिटिव एनर्जी देने वाली किम फर्नांडिस, जैकलीन फर्नांडिस को रोता-बिलखता हुआ छोड़कर चली गईं।

परिवार के करीबी लोगों के साथ किया गया अंतिम संस्कार:

जैकलीन की माँ किम फर्नांडिस के अंतिम संस्कार को काफी प्राइवेट रखा गया, जिसमें बहुत ज्यादा भीड़भाड़ को शामिल न करते हुए सिर्फ बहुत करीबी और चाहने वाले लोगों को ही शामिल किया गया। फूलों से सजी एंबुलेंस में किम की बॉडी को लेकर उनका काफिला जुहू स्थित कब्रिस्तान पहुँचा, जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

‘फतेह’ को-एक्टर सोनू सूद पहुँचे जैकलीन के साथ:

माँ को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए जैकलीन को सहारा देने और उनका साथ निभाने के लिए सोनू सूद जैसे कलाकार भी पहुँचे, जो जैकलीन के अच्छे दोस्त होने के साथ-साथ कुछ दिन पहले रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘फतेह’ में साथ काम कर चुके हैं।

READ MORE

जानें क्यों,इस गांव में पुरुषों को पहनने पड़ते हैं औरतों के कपड़े

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now