Jules Movie Review: बुजुर्ग और एलियन की दोस्ती ये कहानी छू लेगी दिल

Jules Movie Review

जूल्स (Jules) एक अमेरिकन साइंस फिक्शन फिल्म है। इसका रनिंग टाइम है 1 घंटा 27 मिनट। जूल्स प्राइम वीडियो पर हिंदी डबिंग के साथ देखने को मिल जाएगी।इसके मुख्य कलाकारों में हमें बेन किंग्सले,हेरिएट सैन्सम हैरिस,ज़ो विंटर्स देखने को मिलते हैं।आइए जानते हैं क्या यह फिल्म आपके टाइम को डिज़र्व करती भी है या नहीं।

कहानी:

कहानी एक बूढ़े इंसान पर बेस्ड है जिसका नाम रॉबिन्सन है, इनकी उम्र तकरीबन 79 साल की है और इनकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है।रॉबिन्सन के बेटे ने इसका साथ छोड़ दिया है और बेटी जो इसकी देखभाल करती है, उसे ऐसा लगने लगा है कि पापा अब टाइम के साथ दिमाग से कमज़ोर होते चले जा रहे हैं। उसकी बेटी सही है,क्योंकि रॉबिन्सन डिमेंशिया नामक बीमारी से जूझ रहा है।

रॉबिन्सन पेन्सिलवेनिया के एक छोटे से गांव में रहता है।वह अपने बगीचे में पानी डालता है, पेड़-पौधे लगाता है, इसी तरह से इसकी ज़िंदगी चल रही है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन इसके बगीचे के पिछले हिस्से में एक यूएफओ क्रैश होकर गिर जाता है,जिसमें होता है जूल्स नाम का एक एलियन। पहले तो रॉबिन्सन डर जाता है और लोगों को बताता है,पर इसकी बात का कोई भरोसा नहीं करता। सबको यही लगता है कि यह भूलने की बीमारी से ग्रस्त है।

अब यह एलियन क्या रॉबिन्सन के पास ही रहता है,इसके पास कौन-कौन सी सुपर पावर हैं,क्या जूल्स और रॉबिन्सन अच्छे दोस्त बन जाते हैं, किस तरह से जूल्स अपने ग्रह पर वापस जाता है,यही सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलता है।

क्या खास है फिल्म में

अगर आपको साइंस फिक्शन के साथ ही कॉमेडी और भावात्मक तड़का देखना पसंद है तो इस फिल्म को एक मौका दिया जा सकता है।कहानी में बहुत ज़्यादा नयापन तो नहीं है,चीज़ें बहुत सिम्पल तरीके से पेश की गई हैं,पर यह फील गुड वाली फीलिंग ज़रूर देती है। जिस तरह से धरती पर कोई मिल गया में जादू आता है और उसे अपने ग्रह पर वापस जाना होता है, वैसा ही कुछ यहाँ भी देखने को मिलता है।

कुछ सीन में यह एक भावात्मक रूप भी ले लेती है। अगर आपको लग रहा है कि यहाँ बहुत ज़्यादा साइंस फिक्शन देखने को मिलता है, तो VFX का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल नहीं किया गया है। अगर आपको एलियन को सबसे छुपाने वाली फिल्में पसंद हैं, तब इसे देखकर मज़ा आएगा।

निष्कर्ष

सभी एक्टर ने यहाँ शानदार एक्टिंग परफॉर्म दिया है। प्रोडक्शन वैल्यू भी ठीक-ठाक है। सबसे अच्छी बात फिल्म की यह है कि इसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।”

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

रोहित शेट्टी के शो में अविनाश मिश्रा और करण कुंद्रा के साथ 12 और कंटेस्टेंट, नाम यहाँ जानिए

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Related Post