825 Forest Road:भूतिया फिल्मों के शौकीनों के लिए ।

825 Forest Road review in hindi

825 Forest Road review in hindi:4 अप्रैल 2025 के दिन शडर (Shudder) स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर एक्सक्लूसिव रिलीज हुई फिल्म “825 फॉरेस्ट रोड” जो कि हॉरर कैटेगरी के अंतर्गत आती है। इसका निर्देशन स्टीफन कॉग्नेटी (Stephen Cognetti) ने किया है,जिन्हें उनकी पिछली वेब सीरीज “हेल हाउस एलएलसी” के लिए जाना जाता है।

हालांकि 825 फॉरेस्ट रोड उनके करियर की पहली हॉरर फिल्म है। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से एक परिवार के इर्द गिर्द घूमती है जो हालही में एक नए शहर में रहने आए हैं। हालांकि इसे सिनेमाघरों में काफी लिमिटेड स्क्रीन पर ही रिलीज किया गया था और अब इसे शडर पर उपलब्ध करा दिया गया है। चलिए जानते हैं क्या है इसकी कहानी और करते हैं डिटेल रिव्यू।

रिलीज डेट: 4 अप्रैल 2025
डायरेक्टर: स्टीफन कॉग्नेटी
कलाकार: जो फाल्कोन,चक विल्सन,एलिजाबेथ वर्मिलिया,मारिया विल्सन
रिलीज प्लेटफॉर्म: Shudder
फिल्मीड्रीप रेटिंग:2.4/5
IMDB रेटिंग: 6.5/10

कहानी:

स्टोरी शुरू होती है नए शहर की एक ठंडी सुबह से जहां पर इसके पहले सीन में चक विल्सन (जो फाल्कोन-Joe Falcon) और मारिया विल्सन (एलिजाबेथ वर्मिलिया-Elizabeth Vermilyea) के साथ उनकी बहन इसाबेल (कैथरीन मिलर -Catherine Miller) दिखाई देती हैं।

विल्सन फैमिली हालही में एक काफी बुरे दौर से गुजरी है, जिसमें इन सब की जिंदगी में एक ऐसा हादसा पेश आया है जिसे भुला पाना काफी कठिन है। जिसके चलते अब ये सभी एशलैंड फॉल्स नाम के शहर में आते हैं।

पर जैसे ही यह फैमिली अपने नए घर में शिफ्ट करती है,वैसे ही इन सभी के साथ अजीब अलौकिक भूतिया घटनाएं पेश आने लगती हैं, जोकि हेलेन फोस्टर (डायना रोड्रिग्ज-Diana Rodriguez) की आत्मा से जुड़ी हैं। हेलेन साल 1940 में 825 फॉरेस्ट रोड यानी अपने ही घर में मर गई थी।

और वर्तमान समय में उसकी आत्मा लोगों को परेशान करने का काम करती है। इस भूतिया चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए शहर के लोगों का मानना है कि अगर उस भूतिया आत्मा यानी हेलेन फोस्टर के घर को जला दिया जाए तो ये डरावनी घटनाओं का सिलसिला रोका जा सकता है।

चक फैमिली को इस बात का अंदेशा नहीं था कि उनके घर में हेलेन की आत्मा बसी है साथ ही यह घर भी हेलेन का ही पुराना घर है जहां उसकी मौत हुई थी। फिल्म की कहानी को चार भागों में बांटा गया है जिनमें मारिया,चक,इसाबेल और 825 फॉरेस्ट रोड शामिल हैं।

अब क्या यह सभी मिलकर इस आत्मा का सामना कर सकेंगे और क्यों इन सभी लोगों के तार किसी आत्मा से जुड़े हुए हैं, यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म।

नेगेटिव पहलू:

“825 फॉरेस्ट रोड” उस तरह की फिल्म नहीं जो आपको “एविल डेड” जैसा डरावना अनुभव दे क्योंकि इसकी कहानी काफी लाइट हॉरर बेस्ड एलिमेंट पर टिकी हुई है। हेलेन की आत्मा को ढूंढने के लिए सपनों का कॉन्सेप्ट दिखाया गया है जो काफी पुराना मॉडल लगता है,जैसे पहले भी कई फिल्मों में हजारों बार देख चुके हैं।

जिस तरह से इस भूतिया आत्मा के घर का नक्शा शहर के नक्शे से गायब है, वह भी देखने में थोड़ा अजीब लगता है। फिल्म का क्लाइमेक्स उतना कारगर साबित नहीं होता जितना होना चाहिए था।

क्यों देखें फिल्म:

पुरानी इंडी हॉरर फिल्मों को देखने का शौक रखने वाले दर्शकों के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है।
फिल्म में जिस तरह की हॉरर लोकेशंस को दिखाया गया है,वह भी देखने में लाजवाब लगता है।
जिस तरह से चक और उनकी फैमिली के बीच आपसी मेल मिलाप और अंधेरे में भावपूर्ण माहौल क्रिएट होता है,वह काफी प्रभावशाली है। इससे दर्शक इसके सभी कैरेक्टर्स के साथ अटैच हो जाएंगे।

निष्कर्ष:

यदि आप लाइट हॉरर फिल्में देखने के शौकीन हैं जिन्हें रात के वक्त अकेले बैठकर पॉपकॉर्न के साथ देखा जा सके और मजा लिया जा सके, तो “825 फॉरेस्ट रोड” आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है। साथ ही अगर आप स्टीफन कॉग्नेटी की फिल्में देखना पसंद करते हैं तो इसे रिकमेंड कर सकते हैं।

READ MORE

ट्रांसजेंडर ड्रामा या सस्पेंस थ्रिलर “गेट मिली ब्लैक”JIOHotstar पर

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now