Rashmika Mandanna Birthday,movies and earning:रश्मिका मंदाना आज 5 अप्रैल 2025 को अपना 29वा जन्मदिन मनाने जा रही हैं, इन्होंने अपने अभिनय और मेहनत के बल पर साउथ से लेकर बॉलीवुड तक एक पहचान बनाई है और इतनी कम उम्र में ही करोड़ों की संपत्ति जोड़ ली है।
यही नहीं उनको नेशनल क्रश का खिताब भी मिल चुका है आजकल वह थिएटर में रिलीज हुई अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर काफी चर्चाओं में है।उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत:
कर्नाटक के कोडागु जिले के राजपेट में रश्मिका का जन्म हुआ था , इन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ अव्वल दर्जे की पढ़ाई की है उन्होंने बेंगलुरु के एम एस रमैया कॉलेज ऑफ़ आर्ट से मनोविज्ञान, पत्रकारिता और अंग्रेजी साहित्य में ग्रेजुएशन किया है।
रश्मिका मंदाना ने अपनी करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, मॉडलिंग करने के दौरान ही उन्होंने 2014 में ‘क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस ऑफ़ इंडिया’ का खिताब जीता था।
इस प्रतियोगिता के दौरान उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिससे निर्देशक कृषक शेट्टी की नजर रश्मिका पर पड़ी और उन्होंने अपनी फिल्म ‘किरिक पार्टी’ के लिए रश्मिका को मुख्य किरदार के लिए चुना इसके बाद रश्मिका की जिंदगी में एक टर्निंग पॉइंट आया और इस फिल्म ने उनकी जिंदगी को एक नया मोड़ दिया।
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का सफर:
रश्मिका की सादगी, मुस्कान और जबरदस्त अभिनय ने उन्हें दर्शकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय बना दिया वही जब उन्होंने पुष्पा द राइज जैसी फिल्म में काम किया तो उनकी युवाओं के बीच लोकप्रियता में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई।साल 2020 में गूगल ने उन्हें ‘नेशनल क्रश ऑफ इंडिया’ का टैग भी दिया था।
2016 में ‘किरिक पार्टी’ से डेब्यू करने के बाद रश्मिका ने विजय देवराकोंडा के साथ साल 2018 में ‘गीता गोविंदम’ तेलुगू फिल्म में काम किया जो 130 करोड़ से ज्यादा कमाई करके ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
इसके अलावा 2018 में रश्मिका ने अल्लू अर्जुन के साथ ‘पुष्पा द राइज़’ में काम किया इसके बाद वह पैन इंडिया स्टार बन गई। इसके अलावा बॉलीवुड में भी रश्मिका की पकड़ मजबूत रही उन्होंने गुड बाय, एनिमल, मिशन मजनू और छावा जैसी फिल्मों में काम किया।
आजकल वह सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई है इस फिल्म में रश्मिका सलमान खान के साथ मुख्य किरदार में नजर आ रही है।
निजी जिंदगी को लेकर भी रही चर्चा में:
रश्मिका मंडाना ने इस साल 2017 में रक्षित शेट्टी से सगाई की थी इन्होंने रक्षित शेट्टी के साथ फ़िल्म क्रिटिक पार्टी में काम किया था दोनों परिवारों की सहमति से यह रिश्ता हुआ पर एक साल बाद ही साल 2018 में दोनों ने आपसी सहमति से सगाई को खत्म कर दिया जिसे फैंस को काफी गहरा धक्का लगा था।
उसके बाद रश्मिका साउथ अभिनेता विजय देवराकोंडा को लेकर चर्चाओं में आई, उनके अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। दोनों कई जगहों पर साथ नजर आते थे और छुट्टियों के लिए साथ घूमने भी जाते थे पर रश्मिका ने इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का नाम दिया।
2023 में रश्मिका मंडाना की एक वीडियो वायरल हुई थी जो एक डीपफेक वीडियो थी जिसमें रश्मिका के चेहरे पर किसी और महिला का शरीर लगाया गया था जिसने उनको काफी ज्यादा परेशान कर दिया था उन्होंने उस समय कहा था कि ‘ऐसी तकनीक का दुरुपयोग डरावना है खासकर युवा लड़कियों के लिए’।
इन सब घटनाओं के बावजूद वह अपने काम को लगन और समर्पण के साथ करती रही और शायद इसीलिए आज वह एक लोकप्रिय स्टार है।
कम उम्र में जोड़ी संपत्ति:
महेश 29 साल में ही रश्मिका मंदाना करोड़ की मालकिन बन चुकी है एनिमल, पुष्पा द राइज, पुष्पा द रूल और छावा जैसी सफल फिल्मों के बाद रश्मिका की अनुमानित संपत्ति 66 करोड़ के लगभग बताई जाती है हालांकि उनके हालिया प्रोजेक्ट्स को देखकर ऐसा लगता है कि इसमें बढ़ोतरी हो सकती है।
सिकंदर के साथ रश्मिका अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में है आगामी फिल्म अल्फा ,पुष्प: द रैम्पपेज , द गर्लफ्रेंड और कुबेरा जैसी फिल्में उनके आगामी प्रोजेक्ट का हिस्सा है हालांकि इन फिल्मों की अभी रिलीज डेट की कोई घोषणा नहीं हुई है पर इन फिल्मों में रश्मिका मंदाना की मौजूदगी देखने को मिल सकती है।
READ MORE